Advertisment

JNVST Admission 2025: जनवरी में होगी नवोदय विद्यालय एडमिशन परीक्षा, आवेदन प्रोसेस जारी

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में जिन पैरेंट्स को अपने बच्चों का एडमिशन कराना है वे लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एंट्रेस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये परीक्षा दो फेज में कराई जाएगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
JNVT 2025

Photo-Social media

Advertisment

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जिन पैरेंट्स को अपने बच्चों का एडमिशन कराना है वे लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें. आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशिय वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा. नवोद्य स्कूल भारत में टोटल 653 है. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एंट्रेस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये परीक्षा दो फेज में कराई जाएगी.  जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है, लेकिन एप्लीकेशन की डेट खत्म होने के बाद ही एंट्रेस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 

पहले फेज की परीक्षा

नवोदय विद्यालय फेज 1 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी. ये परीक्षा देश भर में बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश(चंबा,किन्नौर,मंडी,सिरमोर,कुल्लू,लाहौल ऐर स्पिति और शिमला जिलों के अलावा), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-1,जम्मू-2 और सांबा जिले में), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मनीपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,असम,अरुणांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल(दार्जिलिंग के अलावा), केंद्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार,दादर-नागर हवेली, चडीगढ़,दमन और दीव,दिल्ली, लक्षद्वीप और पुण्डुचेरी में आयोजित होंगी.

दूसरे फेज की परीक्षा

दूसरे  फेज की परीक्षा 12 अप्रैल को सुबह से 11.30 बजे से शुरू होगी. ये एग्जाम जम्मू कश्मीर (जम्मू-1,जम्मू-2 और सांबा के अलावा), नागालैंड, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश के तवांग में, दिवांग वैली के जिलों में, मेघालय, मिजोरम,  हिमांचल प्रदेश के चंबा किन्नौर,मंडी, सिरमोर,लाहौल, स्पीति और शिमला,पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह और कारगिल जिले में आयोजित होंगी.

 नवोदय विद्यालय एग्जाम पैटर्न

जेएनवी में क्लास 6 के एडमिशन के लिए पेपर में 3 सेक्शन में होंगे, इन तीनों सेक्शन एक सिंगल टेस्ट बुकलेट में शामिल होंगे. स्टूडेंट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. टोटल 100 नंबर के पेपर होंगे जिसमें 80 प्रश्न होंगे. दिव्यांग-स्टूडेंट्स को 40 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में खुलेगी ब्रिटेन की Southampton यून‍िवर्स‍िटी कैंपस, अब विदेश की पढ़ाई अपने इंडिया में

ये भी पढ़ें-NEET PG: नीट पीजी स्कोरकार्ड आज होगा जारी, nbe.edu.in से कर पाएंगे डाउनलोड

navodaya vidyalaya Navodaya Vidyalaya Recruitment Education News navodaya vidyalaya jobs Navodaya Vidyalaya Samiti admission JNVST Jawahar Navodaya Vidyalaya Navodaya Vidyalaya in katihar Navodaya Vidyalaya Samiti class 6 admission
Advertisment
Advertisment
Advertisment