logo-image

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यायल में कक्षा 1 से 10 तक के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट

KV Class 1 to 10th Admission 2023 Application Form: दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. यही वजह है कि पेरेंट्स बच्चों के लिए स्कूल के चुनाव में पूरी सावधानी बरतते हैं

Updated on: 05 Apr 2023, 10:01 AM

highlights

  • दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं
  • यही वजह है कि पेरेंट्स बच्चों के लिए स्कूल के चुनाव में पूरी सावधानी बरतते हैं
  • इन दिनों बच्चों की एजुकेशन के लिए पेरेंट्स का झुकाव प्राइवेट स्कूलों की ओर अधिक बढ़ा है

New Delhi:

KV Class 1 to 10th Admission 2023 Application Form: दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. यही वजह है कि पेरेंट्स बच्चों के लिए स्कूल के चुनाव में पूरी सावधानी बरतते हैं. हालांकि इन दिनों बच्चों की एजुकेशन के लिए पेरेंट्स का झुकाव प्राइवेट स्कूलों की ओर अधिक बढ़ा है, जिसका कारण वहां का बेहतरीन मैनेजमेंट और अनुशासन है. लेकिन प्रावइेट स्कूलों की महंगी फीस आज भी मां-बाप के जेब पर भारी पड़ रही है. इस बीच केंद्रीय विद्यालय यानी केवी न केवल हर मायने में प्राइवेट स्कूलों का विकल्प बने हुए हैं, बल्कि कई मायनों में उनसे ऊपर हैं. केवी में जाने वाली नाम मात्र की फीस पेरेंट्स के लंबे समय तक निश्चिंतता प्रदान करती है. 

Weather Update: फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी और अप्रैल में फरवरी सी ठंड, अब बारिश का दौर होगा शुरू

एडमिशन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 रखी गई

बहरहाल, आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसका हर पेरेंट्स को लंबे समय  से इंतजार था. दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ( केवीएस) में पहली क्लास से 10वीं क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का केवी में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बिना देरी किए केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. केवीएस ने एडमिशन प्रोसेस संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है. आपको बता दें कि केवी में 3 अप्रैल से एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2023 रखी गई है. एडमिशन से पहले पेरेंट्स को बच्चों की उम्र सीमा समेत कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इसके पीछे कारण यह है कि केवी में एडमिशन के लिए अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई हैं. हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी तफसील से जानकारी दी गई है.  यहां एक बात गौर करने वाली यह है कि केवी में एडमिशन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती. यहां लॉटरी के बेस पर ही मेरिट लिस्ट लगाई जाती है. 

 Petrol Diesel Prices : लखनऊ और नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल, चेक करें अपने शहर का रेट

क्लास 1 से 10 तक के लिए उम्र सीमा-

  • क्लास 1 के लिए 6 साल लेकिन 8 से कम  
  • दूसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम 
  • तीसरी क्लास के लिए 7 साल लेकिन 9 साल से कम
  • चौथी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 10 साल से कम 
  • पांचवी क्लास के लिए 8 साल लेकिन 11 साल से कम 
  • छठी क्लास के लिए 10 साल लेकिन 12 साल से कम 
  • सातवीं क्लास के लिए 11 साल लेकिन 13 साल से कम 
  • 8वीं क्साल के लिए 12 साल औऱ 14 साल से कम
  • 9वीं क्लास के लिए 13 साल और 15 साल से कम 
  • 10वीं क्लास के लिए 14 साल 16 साल से कम