Weather Update: फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी और अप्रैल में फरवरी सी ठंड, अब बारिश का दौर होगा शुरू

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम की आंख मिचौली का सिलसिला जारी है. यहां कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी. हालांकि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया के राज्यों में हुई बारिश ने तामपान में गिरावट ला दी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : फाइल पिक)

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम की आंखमिचौली का सिलसिला जारी है. यहां कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी. हालांकि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया के राज्यों में हुई बारिश ने तामपान में गिरावट ला दी है. जिसकी वजह से मौसम न केवल खुशनुमा हो गया है, बल्कि लोगों को अप्रैल के महीने में फरवरी जैसी ठंडक का एहसास हो रहा है. वो बात अलग है कि इस बार फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी पड़ी थी. बारिश के बाद टेंपरेचर में आई गिरावट के चलते लोगों को एकबार फिर गर्म कपड़ों में लिपटे हुए देखा गया. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभान के अनुसार दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे, जबकि यूपी के कई जिलों में कल यानी 6 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है. 

Advertisment

Petrol Diesel Prices : लखनऊ और नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल, चेक करें अपने शहर का रेट

मौसम विभाग ने यूपी में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने यूपी में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने सिक्किम और वेस्ट बंगाल समेत कई राज्यों में बरिश और आंधी-तूफान की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में अगले पांच दिनों तक गर्मी या लू चलने की कोई संभावना नहीं है. इन दिनों में मिनिमम और मैग्जीमम टेंपरेचर नॉर्मल बना रहेगा. महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से शुरू होने वाली बारिश अगले कई दिनों तक जारी रहेगी. हालांकि यहां 7 अप्रैल को भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि 8 व 9 अप्रैल को बारिश कम हो जाएगी. महाराष्ट्र के बाद पड़ोसी राज्य गुजरात में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. 

 Stormy Daniels Case: डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने लगाया 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम संबंधी भविष्यवाणियों से जुड़ी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश पड़ सकती है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम की आंखमिचौली का सिलसिला जारी है
  • दिल्ली और नॉर्थ इंडिया के राज्यों में हुई बारिश ने तामपान में गिरावट ला दी है
  • टेंपरेचर में आई गिरावट के चलते लोगों को फिर गर्म कपड़ों में लिपटे हुए देखा गया
IMD Weather Update weather update Delhi ncr IMD Weather Update Tomorrow weather update today India Weather Update
      
Advertisment