School Holiday Tomorrow: दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, 16 अक्टूबर को इस राज्य में रहेगी विद्यालयों की छुट्टी

School Holiday Tomorrow: इस बार अक्टूबर का पूरा महीने कई व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में इन त्योहारों के चलते बैंक और सरकारी दफ्तरों के साथ स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं गुरुवार यानी 16 अक्टूबर से कहां स्कूल बंद रहेंगे.

School Holiday Tomorrow: इस बार अक्टूबर का पूरा महीने कई व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में इन त्योहारों के चलते बैंक और सरकारी दफ्तरों के साथ स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं गुरुवार यानी 16 अक्टूबर से कहां स्कूल बंद रहेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
School Holiday Tomorrow

गुरुवार को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल Photograph: (Social Media)

School Holiday Tomorrow: अक्टूबर का पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है. इस दौरान लगभग हर दिन देश के किसी ना किसी राज्य और इलाके में कोई ना कोई त्योहार या व्रत जरूर मनाया जा रहा है. जिसके चलते बैंकों से लेकर सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेजों में भी आए दिन छुट्टी रह रही है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि दिवाली के अवसर पर आपके राज्य में स्कूलों की छुट्टी कब-कब रहेगी तो चलिए यहां हम आपको स्कूलों  की सभी छुट्टियों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

धनतेरस से लेकर छठ तक कई दिन बंद रहेंगे स्कूल

दरअसल, इस बार अक्टूबर के महीने की शुरुआत गांधी जयंती और दशहरा से हुई. अब धनतेसर, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ  जैसे महत्वपूर्व त्योहार और बचे हुए हैं. ऐसे में आने वाले 15 दिनों में देशभर में स्कूल कॉलेजों की अलग-अलग दिनों में छुट्टी रहेगी. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है.

राजस्थान में इन दिनों में बंद रहेंगे स्कूल

दिवाली समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में दिवाली की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है.  इससे पहले दिवाली की छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक थी लेकिन अब इन्हें 13 अक्टूबर से प्रभावी कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान स्कूलों में छुट्टियों की कुल अवधि 12 दिनों की होगी. जिसमें रविवार (12 अक्टूबर) को भी शामिल किया गया है. इस दौरान राज्य के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. अब राज्य में स्कूल 25 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे.

यूपी में इनदिनों में बंद रहेंगे स्कूल

वहीं उत्तर प्रदेश में दिवाली के अवसर पर स्कूल चार दिनों के लिए बंद रहेंगे. स्कूलों की ये छुट्टियां 20 से 23 अक्टूबर तक की गई हैं. वहीं 19 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से इस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे. इस तरह से राज्य में स्कूल दिवाली के अवसर पर पांच दिन बंद रहेंगे. ये छुट्टियां राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगी.

बिहार में कब रहेगी त्योहारों पर स्कूलों की छुट्टी

वहीं बिहार में भी दिवाली और छठ के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. बिहार में इन दोनों त्योहारों के दौरान 20 से 29 अक्टूबर 2025 तक स्कूल में छुट्टी रहेगी. इस दौरान राज्य में सभी स्कूल कुल 10 दिनों तक बंद रहेंगे. दिवाली और छठ के अवसर पर होने वाली ये छुट्टियां सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भी लागू होंगी.

हरियाणा में पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल

वहीं दीवाली के अवसर पर हरियाणा में 19 से 23 अक्टूबर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी त्योहारों के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी का एलान किया गया है. पंजाब में गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल, पंजाब सरकार ने 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्म दिवस और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरु गद्दी दिवस के मौके पर आरक्षित छुट्टी का एलान किया है.

ये भी पढ़ें: Ravi Naik Passes Away: गोवा के पूर्व सीएम और कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

ये भी पढ़ें: दुनिया के TOP-10 ताकतवार पासपोर्ट की लिस्ट से पहली बार US बाहर, भारत की रैंकिंग में सुधार; जानें दोनों के कारण

up school holidays School Holiday List School Holidays School Holiday News School Holiday Tomorrow school holiday Diwali School Holiday
Advertisment