Sarkari Bharti 2024: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक (प्राईमरी) और सहायक अध्यापक (एलटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
bihar teacher job

photo-social media

Sarkari Bharti 2024: अगर आप भी सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक (प्राईमरी) और सहायक अध्यापक (एलटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और  इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें. हालांकि उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए फिलहाल काफी समय है.  इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 27 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर नियुक्तियां उत्तराखंड के जनजाति कल्याण विभाग के तहत की जाएंगी.

Advertisment

योग्यता 

सहायक अध्यापक (प्राईमरी) – 15 पद  
सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा – 12 पद

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

सहायक अध्यापक (प्राईमरी)पद के लिए: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्षीय शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा (D.El.Ed, BTC, आदि) होना चाहिए.  
सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन (BCA, या समकक्ष डिग्री) और एलटी डिप्लोमा या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.  

इतनी मिलेगी सैलरी 

सहायक अध्यापक (प्राईमरी) पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये (लेवल-6) तक सैलरी दी जाएगी.   
सहायक अध्यापक (एलटी) पद पर उम्मीदवारों को हर महीने 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये (लेवल-7) तक सैलरी दी जाएगी.

सलेक्शन प्रोसेस  

उम्मीदवारों का चयन एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (ऑफलाइन या ऑनलाइन) के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें-कितने पढ़ें-लिखें हैं CJI संजीव खन्ना? भारत के 51वें चीफ जस्टिस के पद पर ली शपथ

Sarkari bharti 2022 UP Teacher Job Government Teacher Jobs Education News Education News Hindi Bihar Teacher Jobs
      
Advertisment