UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब आएंगे नतीजे

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होने का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. सीएम योगी के निर्देश के बाद भी नतीजे नहीं जारी किए गए .

author-image
Priya Gupta
New Update
UP UP Police Constable Result

photo-social media

UP Police Result: UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होने का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. सीएम योगी के निर्देश के बाद भी नतीजे नहीं जारी किए गए .  उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने अभी तक रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के अनुसार, रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपनी परिणामों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

Advertisment

रिजल्ट जाारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक

उम्मीदवारों को UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर uppbpb.gov.in जाना होगा.
होमपेज पर 'उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
 इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों की फाइनल आंसर की 30 अक्टूबर को जारी की गई थी. 9 नवंबर तक सभी उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने का समय दिया गया था. इस बार, बोर्ड ने परीक्षा में 1500 प्रश्नों में से 25 प्रश्नों को गलत पाया और उन्हें रद्द कर दिया. इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, इन प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को नंबर दिए जाएंगे.

कुल पद और कटऑफ की जानकारी

इस भर्ती के लिए कुल 60,244 कांस्टेबल पदों की घोषणा की गई थी. इनमें से 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, यानी 12,049 महिला कांस्टेबल और 48,195 पुरुष कांस्टेबल पद हैं. इस परीक्षा में कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 34.6 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें-कितने पढ़ें-लिखें हैं CJI संजीव खन्ना? भारत के 51वें चीफ जस्टिस के पद पर ली शपथ

ये भी पढ़ें-IAS Success Story: लाखों की नौकरी को ठुकरा कर IAS की तैयारी में लगी गामिनी सिंगला, दूसरी बार में किया टॉप

ये भी पढ़ें-OSSC Recruitment 2024: यहां निकली जूनियर स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट की नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

up-police Education News Education News Hindi up police exam UP Police Result
      
Advertisment