/newsnation/media/media_files/2024/12/16/mcQiX9cxVbVdjNtOjFL2.jpg)
photo-social media
Question paper Leak: केरल में 11वीं की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले ने शिक्षा विभाग को चिंता में डाल दिया है. इस गंभीर मामले की जांच के लिए राज्य के सामान्य शिक्षा विभाग ने 6 सदस्यों एक समिति का गठन किया है. सोमवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी शिक्षा महानिदेशक शानवास एस. की अध्यक्षता वाली इस विशेष समिति को सौंपी गई है.
समिति को एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट
मंत्री शिवनकुट्टी ने बताया कि समिति को इस मामले में गहराई से जांच कर एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, पुलिस विभाग को भी इस घटना की अलग से जांच करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में इस निर्णय को फाइनल रूप दिया गया.
यूट्यूब पर सामने आया लीक प्रश्नपत्र
यह मामला तब सामने आया, जब यूट्यूब के एक चैनल पर 11वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र के कुछ हिस्से लीक होने की खबर फैली. इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने तुरंत एक शिकायत दर्ज कराई. मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को भी इस मामले से अवगत कराया गया है.
भविष्य में घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएंगे कदम
मंत्री शिवनकुट्टी ने इस मुद्दे को बेहद गंभीर करार देते हुए कहा कि अगर जांच में प्रश्नपत्रों के वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
छात्रों और अभिभावकों में चिंता
इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है. परीक्षा के महत्व को देखते हुए यह मामला न केवल शिक्षा विभाग बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता बनाए रखना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
ये भी पढ़ें-Delhi School: प्रदूषण के चलते इस दिन से हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, जानें क्या है नया आदेश
ये भी पढ़ें-CAT Exam Result: इस दिन जारी हो सकता है कैट का रिजल्ट, आंसर-की जल्द होगी रिलीज
ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक पर आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम, कैंसल हुई परीक्षा, जानिए क्या है अपडेट