CAT Exam Result: CAT की परीक्षा के नतीजे जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले 3 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई थी. अब फाइनल आंसर-की जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद 5 दिसंबर तक का समय दिया गया था. परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोलकता की ओर से आयोजित किया गया था. कैट एग्जाम 24 नवंबर को आयोजित की गई थी. ऐसे में उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि रिजल्ट जारी किया जाएगा.
एग्जाम में शामिल होने के लिए 3.29 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जबकि परीक्षा में 2.93 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. कैट की परीक्षा में 389 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैट रिजल्ट दिसंबर के लास्ट तक घोषित होने की संभावना है. हालांकि आईआईएम कोलकाता ने नतीजे घोषित करने की कोई अधिकारिक डेट घोषित नहीं की गई है. एग्जाम में जो पास होंगे एमबीएस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
इन तरीकों से कर सकते हैं रिजल्ट चेक
- उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CAT 2024 के पिछले साल के कटऑफ
पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो IIM अहमदाबाद की कट ऑफ की कट ऑफ 85 रहा था. आईआईएम बैंगलोर का भी 85, आईआईएम कलकत्ता की 85, इंदौर का 90 था. इस बार भी कट ऑफ कुछ ऐसे ही रहने की संभावना है. रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Success Story: मधु कश्यप ने ऐसे पास की बिहार पुलिस की परीक्षा, यहां तक पहुंचना नहीं था आसान
ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक पर आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम, कैंसल हुई परीक्षा, जानिए क्या है अपडेट
ये भी पढ़ें-Career Option: कैसे बनते हैं एस्ट्रोनॉट, कितनी मिलती है सैलरी? सुनकर नहीं होगा यकीन