8वीं पास वाली योग्यता पर पोस्ट ग्रेजुएट वाले युवा कर रहे नौकरी, ये है बेरोजगारी का हाल

हाल ही में दून हॉस्पिटल में 8वीं पास योग्यता वाले वार्ड ब्वॉय, आया, लैब असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास योग्यता मांगी गई थी. लेकिन इस पदों के लिए अच्छी डिग्री वाले लोग भी जॉइन कर रहे हैं.

हाल ही में दून हॉस्पिटल में 8वीं पास योग्यता वाले वार्ड ब्वॉय, आया, लैब असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास योग्यता मांगी गई थी. लेकिन इस पदों के लिए अच्छी डिग्री वाले लोग भी जॉइन कर रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
unemployment in india

Photo-social media

Unemployment In India:  भारत में बेरोजगारी का ये हाल है कि एक 8वीं पास वाले योग्यता वाले पद पर भी पोस्ट ग्रेजुएट वाले उम्मीदवार जॉईन कर रहे हैं. इससे बुरा हाल नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. क्योंकि हाल ही में दून हॉस्पिटल में 8वीं पास योग्यता वाले वार्ड ब्वॉय, आया, लैब असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस वैकेंसी के लिए 8वीं पास योग्यता मांगी गई थी. लेकिन इस पदों के लिए अच्छी डिग्री वाले लोग भी जॉइन कर रहे हैं. जबकि ये पोस्ट एक अकुशल कैटगरी के अंदर आते हैं. इनका काम अलग-अलग वार्डों और ओटी में मरीजों की फाइले पहुंचाना, चादर लगाना, सैंपल, दवा उपकरण लाना ले जाना है.

पोस्ट ग्रेजुएट युवा कर रहे 8वीं पास के पदों पर नौकरी

Advertisment

141 में से 82 कर्मचारी दून हॉस्पिटल में तैनात है. प्राइवेट एजेंसी के जरिए 366 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. एजेंसी मैनेजर पीएस रावत और दून मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कर्मचारी धर्मपाल सिंह की देखरेख में एप्लीकेशन फॉर्म लिए जा रहे हैं. जांच के बाद एजेंसी ने 141 की लिस्ट दी, जिसमें से 82 कर्मचारी दून हॉस्पिटल भेजे गए. इसमें से 20 कर्मचारी पोस्ट ग्रेजुएट थे. वहीं 300 आवेदन आए हुए हैं इसमें से भी 30 से भी ज्यादा युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 

जिन पदों पर भर्ती हो रही है, उनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर कुशल कैटगरी का पद है. इससे पहले भी ऐसे कई अयोग्य पदों के लिए अधिक योग्य युवा आवेदन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ग्रुप डी की वैकेंसी के लिए जहां पर केवल 10वीं पास होना जरूरी होता है, इन  पदों पर भी ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग कोर्स किए लोग आवेदन कर रहे हैं. इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि योग्यता के आधार पर नौकरी मिलना युवाओं के लिए मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा में परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, क्वेशन पेपर देने में हुई लापरवाही, छात्रों ने लगाया आरोप

ये भी पढ़ें-IIT सहित इन कॉलेज में बिना जेईई और सीयूईटी के जरिए ओलंपियाड स्कोर से मिलता है एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-World Chess Championship 2024: सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैपिंयन बनें डी गुकेश, बचपन से ही चेस से है प्यार

Unemployment india unemployment eligibility for unemployment allowance bjp unemployment
Advertisment