PhD Admission 2025 : लखनऊ यूनिवर्सिटी के PHD के लिए सलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी

PhD Admission 2025 : लखनऊ यूनिवर्सिटी के PHD के लिए सलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दी गई है. इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक चलेगी.

PhD Admission 2025 : लखनऊ यूनिवर्सिटी के PHD के लिए सलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दी गई है. इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक चलेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
PHD Admission 2024

photo-social media

PhD Admission 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के पीएचडी प्रवेश के लिए इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी हैं. लिखित परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की लिस्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक चलेगी. अलग-अलग विषयों के लिए रिपोर्टिंग टाइम और इंटरव्यू की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं.  

Advertisment

विषयवार इंटरव्यू की तारीख

  • अप्लाइड इकोनॉमिक्स: 8 और 9 जनवरी  
  • बायोकेमेस्ट्री: 8 जनवरी  
  • बॉटनी: 8, 9 और 10 जनवरी  
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 9 जनवरी  
  • केमेस्ट्री: 15 जनवरी  
  • कामर्स: 8, 9, 11 और 13 जनवरी  
  • एनवायर्नमेंट साइंस: 13 जनवरी  
  • अंग्रेजी: 11 जनवरी  
  • फ्रेंच: 10 जनवरी  
  • फाइन आर्ट्स और जियोलॉजी: 13 जनवरी  
  • वीमेन्स स्टडीज: 21 जनवरी  
  • टूरिज्म मैनेजमेंट: 8 जनवरी  
  • जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन: 11 जनवरी  
  • फिजिकल एजुकेशन: 7, 8 और 10 जनवरी  
  • फिजिक्स: 8 जनवरी  
  • पॉलिटिकल साइंस: 17, 18, 20 और 21 जनवरी  
  • साइकोलॉजी: 8 जनवरी  
  • संस्कृत: 8 जनवरी  
  • सोशियोलॉजी: 8 और 9 जनवरी  
  • वेस्टर्न हिस्ट्री:8 जनवरी  
  • जूलॉजी: 10 और 11 जनवरी  

ललित कला अकादमी में शोधार्थियों की प्रस्तुति

ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र में प्रेजेंटेशन-व्याख्यान वर्धनी (पीपीटी प्रस्तुति) का आयोजन सोमवार को किया गया. इस कार्यक्रम में छापाकला की शोधार्थी संध्या यादव और सिरेमिक कला की शोधार्थी शुचिता सिंह ने अपनी कलाकृतियों का प्रस्तुतिकरण किया. संध्या यादव ने अपने शोध कार्य पर आधारित कलायात्रा को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी कलाकृतियों में प्रकृति और उसके विभिन्न आयामों को उकेरा गया है.उनके कार्य में प्रकृति की बारीकियों को खूबसूरती से दर्शाया गया है.

शुचिता सिंह ने भी अपनी कलायात्रा और कलाकृतियों की विशेषताओं को शेयर किया. उन्होंने अपनी सिरेमिक कलाकृतियों के तकनीकी पहलुओं और रचनात्मक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला.  

ये भी पढ़ें-MPPSC PCS Vacancy 2025: एमपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, टोटल 158 पदों पर होगी भर्ती

ये भी पढ़ें-Ayurvedic Doctor: 12वीं के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बनें? कोर्स से लेकर सैलरी तक, जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ें-School Chhutti: इन राज्यों में हुई सर्दियों की छुट्टियां, यूपी से लेकर पंजाब तक जानिए कहां बदं हुए स्कूल

PhD Admission 2024 UGC Changed Rules For PhD Admission 2024 PhD Admission New Rules PhD Admission Rules Changed
      
Advertisment