School Chutti: सर्दी ने दस्तक के साथ ही ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने ठंड को और भी कड़ाके का बना दिया है. बच्चों के लिए ये ठंड और ज्यादा मुश्किल भरी हो सकती है, इसलिए कई राज्यों ने स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में स्कूल कब-कब तक बंद रहेंगे.
इन राज्यों में हुए स्कूल बंद
दिल्ली: 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में स्कूल हाईब्रिड मोड पर चल रहे हैं, लेकिन ठंड को देखते हुए सरकार ने विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. अगर ठंड का प्रकोप और बढ़ता है तो छुट्टियों की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश: जल्द होगी घोषणा
उत्तर प्रदेश में अभी विंटर वेकेशन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि जनवरी में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जाएंगी. गाजियाबाद में ठंड और बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 28 से 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए सुबह 9 बजे के बाद क्लासेज चलाने का निर्देश दिया गया है.
पंजाब और हरियाणा: ठंड में छुट्टियों का आनंद
पंजाब सरकार ने पहले ही 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी थी. वहीं, हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन छुट्टियों को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है.
राजस्थान: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन घोषित किया है. राज्य सरकार ने यह आदेश 23 दिसंबर को जारी किया था.
जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग तारीखें
जम्मू-कश्मीर में सर्दियों की छुट्टियां अलग-अलग कक्षाओं के लिए घोषित की गई हैं. कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, इस लिंक से जल्दी से करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-Currents Affairs: खेल से लेकर स्पेस तक पढ़ें जरूरी करेंट अफेअर्स, एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद
ये भी पढ़ें-Acharya Kishore Kunal: कौन थे आईपीएस किशोर कुणाल? जिन्होंने पहली सैलरी से बनाया था मंदिर