National Voters Day: आज देशभर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानिए इसका महत्व, इतिहास और 2026 की थीम

National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है, जो हर नागरिक को मतदान के अधिकार और कर्तव्य की याद दिलाता है. 25 जनवरी को मनाया जाने वाला यह दिन जागरूक, निष्पक्ष और जिम्मेदार मतदान का संदेश देता है.

National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है, जो हर नागरिक को मतदान के अधिकार और कर्तव्य की याद दिलाता है. 25 जनवरी को मनाया जाने वाला यह दिन जागरूक, निष्पक्ष और जिम्मेदार मतदान का संदेश देता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
voting jharkhand

National Voters Day: लोकतंत्र की असली ताकत मतदान पेटी में होती है. जब कोई नागरिक मतदान केंद्र तक जाकर वोट देता है, तो वह केवल एक बटन नहीं दबाता, बल्कि देश के भविष्य की दिशा तय करता है. भारत 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र बना और इसी दिन से संविधान लागू हुआ. संविधान ने नागरिकों को अधिकार दिए, साथ ही कुछ कर्तव्य भी तय किए. इन कर्तव्यों में देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करना भी शामिल है. मतदान करना इसी कर्तव्य का अहम हिस्सा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसी नागरिक शक्ति का उत्सव है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. अगर कोई नागरिक वोट नहीं देता, तो वह निर्णय लेने का अपना अधिकार दूसरों को सौंप देता है. लोकतंत्र तभी मजबूत रहता है, जब नागरिक जागरूक और सक्रिय रहते हैं.

Advertisment

आज है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी कि नेशनल वोटर्स डे हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. बता दें कि आज ही के दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. इस ऐतिहासिक दिन की याद में वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.

मतदाता दिवस 2026 की थीम

भारत निर्वाचन आयोग हर साल मतदाता दिवस की एक विशेष थीम तय करता है. वर्ष 2026 की थीम है- “My India, My Vote” (मेरा भारत, मेरा मतदान). यह थीम युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, जिम्मेदार और जागरूक मतदान, समावेशी लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर जोर देती है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास

मतदान के महत्व को समझाने और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई. इस दिन नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड दिए जाते हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आज (25 जनवरी) पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मतदाता दिवस का महत्व

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश देता है. हर जागरूक वोट देश की नींव को मजबूत करता है. यह दिन युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ता है और यह याद दिलाता है कि मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है.

यह भी पढ़ें- Indian Army Day: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, जानिए इसके पीछे का इतिहास

Education News National voters day
Advertisment