MPESB Recruitment: अगर आपने 12वीं पास किया है और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 4 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (3 मार्च) से शुरू हो गई. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2025 है. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं.
संस्था का नाम
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
परीक्षा का नाम
ग्रुप 4 परीक्षा 2025 (Group 4 Exam)
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 966 है.
पद नाम
स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट ग्रेड-3, कोडिंग क्लर्क, रिशेप्सनिस्ट कम क्लर्क, टेलीफॉन ऑपरेटर, डॉक्यूमेंटनिस्ट, स्टोर कीपर, रिकॉर्ड क्लर्क, जूनियर क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी ऑपरेटर, फील्टमैन, सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर, माइनिंग मेट, ब्लास्टर, ब्लास्टर हेल्पर, फील्ड असिस्टेंट, हेल्पर, जूनियर ट्रांसलेटर, टीचर, फोटोग्राफर, स्विफ्ट राइटर
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 310 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
3 मार्च 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
17 मार्च 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/Portal/पर जाएं. उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक कर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म को पूरा कर फीस जमा करें और सबमिट कर दें. आखिर में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
ये भी पढ़ें: IFFCO Recruitment: इफ्को में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें: AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, 10वीं पास युवा करें आवेदन