IFFCO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 रखी गई है. भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों इफ्को द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं.
संस्था का नाम
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO)
पद नाम
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT)
शैक्षणिक योग्यता
इफ्को में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एग्रीकल्चर विषय के साथ चार वर्षीय स्नातक डिग्री होनी चाहिए. जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ने कम से कम 60 फीसदी अंक हासिल किए हों. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं एससी, एसटी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 33000 रुपये वेतन मिलेगा. एक साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों का बेसिक पे स्केल 37 हजार रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख
1 मार्च 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख
15 मार्च 2025
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इफ्को की आधिकारिक वेवसाइट https://agt.iffco.in/ पर जाएं. यहां बांए हाथ पर दिए गए रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद ईमेल आईडी, पासवर्ड, नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन वाले लिंक पर क्लिक करें और ईमेल-पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन कर लें. मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें और आखिर में सबमिट कर दें. साथ ही फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.