'शाहजहां-औरंगजेब ने बनवाए मंदिर', NCERT में बिना प्रूफ पढ़ाया जा रहा यह सब, RTI में खुलासा

स्कूलों में पठाए जाने वाले पाठ्यक्रम में मुगलों को लेकर NCER के पास इसकी पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक विवरण ही मौजूद नहीं है? एक आरटीआई (RTI) से इसका खुलासा हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NCERT

'शाहजहां-औरंगजेब ने बनवाए मंदिर', NCERT के पाठ्यक्रम पर हुआ ये खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में अक्सर मुगलों का महिमामंडन किया जाता रहा है. यहां तक की हमारी स्कूलों में मुगलों की बातों को सदियों से पढ़ाया जाता रहा है. इतना ही नहीं, यहां तक दावे भी किए जाते हैं कि औरंगजेब जैसे आक्रांताओं ने भारत में रहते हुए मंदिरों की रक्षा की और उनकी देखरेख का जिम्मा उठाया था. मगर स्कूलों में पठाए जाने वाले पाठ्यक्रम में मुगलों को लेकर NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पास इसकी पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक विवरण ही मौजूद नहीं है? एक आरटीआई (RTI) के जवाब में NCERT की प्रतिक्रिया के बाद यह खुलासा हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस तारीख से खुलेंगे 10वीं और 12वीं स्कूल, सरकार ने दी इजाजत

18 नवंबर 2020 को एक आरटीआई आवेदन दायर किया गया था, जिसमें NCERT की पुस्तकों (जिन्हें स्कूलों में पठाया जाता रहा है) में किए गए दावों के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी थी. विशेष रूप से आरटीआई में उन स्रोतों की मांगी गई, जिसमें NCERT की कक्षा 12वीं में इतिहास की पुस्तक में यह दावा किया गया था कि ‘जब (हिंदू) मंदिरों को युद्ध के दौरान नष्ट कर दिया गया था, तब भी उनकी मरम्मत के लिए शाहजहां और औरंगजेब ने अनुदान जारी किए थे.'

publive-image

यह भी पढ़ें: दस बिंदुओं में जानिए क्या है स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट

आरटीआई में शाहजहां और औरंगजेब द्वारा मरम्मत किए गए मंदिरों की संख्या भी पूछी गई थी. हालांकि एनसीईआरटी की ओर से दिए गए इन दोनों सवालों के जवाब बेहद चौंकाने वाले हैं. इन सवालों पर प्रतिक्रिया के तौर पर एनसीईआरटी ने जवाब में कहा था- 'विभाग की फाइलों में जानकारी उपलब्ध नहीं है.' एनसीईआरटी के जवाब की प्रतियां सोशल मीडिया पर भी वायरस हुई हैं. एक महिला डॉक्टर इंदु विश्वनाथन ने NCERT द्वारा RTI के अनुरोध के इस जवाब की प्रति ट्वीट की है और इस पर प्रतिक्रिया करने वाले सभी लोग हैरान हैं.

Source : News Nation Bureau

मंदिर shahjahan NCERT Syllabus NCERT Aurangzeb शाहजहां एनसीईआरटी औरंगजेब
      
Advertisment