इतिहास 24 फरवरी : जानिए भारत और विश्व के इतिहास में दर्ज आज की प्रमुख घटनाएं

हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 24 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है.

हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 24 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
itihas

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

हर गुजरता दिन इतिहास (Today History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 24 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 24 फरवरी (24 February) के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं. आज का दिन कई शख्सियतों के जन्म के दिन के रूप में दर्ज है. आज की के दिन भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर का जन्म हुआ था. इसके अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म हुआ था. इतिहास में 24 फरवरी की तारीख 'एप्पल' के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के जन्मदिन के रूप में भी दर्ज है. अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी शुरू करने वाले जॉब्स ने कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फोन तक का निर्माण शुरू किया और इन दोनों उत्पाद को देखने का पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक आज

24 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1483 : भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर (जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर) का जन्म हुआ था.
  • 1739 : ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में हराया था.
  • 1942 : नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया था.
  • 1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म हुआ था.
  • 1961 : मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया था.
  • 1981: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया था.
  • 1983 : असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
  • 2002 : कनाडा ने पुरुषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद पहला स्वर्ण पदक जीता था. कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है.
  • 2013 : राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया था.

Source : News Nation Bureau

आज का इतिहास today history today history in hindi aaj ka itihas
      
Advertisment