पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक आज

आपको बता दें कि अप्रैल और मई के महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग बुधवार को होने वाली बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है. 

आपको बता दें कि अप्रैल और मई के महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग बुधवार को होने वाली बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है. 

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
election commission

चुनाव आयोग( Photo Credit : फाइल फोटो)

अप्रैल और मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग बुधवार को एक बैठक करेगा. इलेक्शन कमीशन इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों का तारीखों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ये बैठक बुधवार की सुबह 11 बजे होगी. आपको बता दें कि अप्रैल और मई के महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग बुधवार को होने वाली बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है. 

Advertisment

इसके पहले देश में कोविड-19 महामारी (Covid-19)को लेकर चुनाव आयोग पहले से ही सतर्क है और कई दौर की बैठकें कर चुका है. इसके अलावा आयोग की टीमों ने चुनाव होने वाले सभी राज्यों में कई बार दौरे भी किए हैं. चुनाव आयोग केरल में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखकर थोड़ा तनाव जरूर है जिसे लेकर चुनाव आयोग प्रबंधन को विचार करने पर मजबूर कर दिया है. 

केरल में बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चुनाव आयोग की चिंता
आम तौर पर केरल में एक ही चरण में चुनाव कराए जाते हैं, लेकिन वहां बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखकर कोरोना संबंधी नियमों का पूरी तरह से पालन हो, ऐसे में इसमें कई बदलाव भी किए जा सकते हैं. आयोग इन मामलों को देखते हुए कई बार बैठक भी कर चुका है. 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच चुनाव आयोग की टीम ने केरल का दौरा भी किया था. इस दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त ने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की थी. सभी दलों के लोगों ने चुनाव आयोग से एक चरण में मतदान कराने की मांग की थी. कांग्रेस, बीजेपी, वाम दल और बाकी दलों ने एक चरण में मतदान की मांग की है.

बाकी राज्यों में भी चुनाव आयोग ने किए हैं दौरे
अगर हम वहीं पर असम की बात करें तो वहां भी चुनाव आयोग की टीम ने 18-20 जनवरी के बीच दौरा किया था, चुनाव आयोग की टीम ने बताए गए उपायों की समीक्षा के लिए आयोग 16 फरवरी को राज्य का दौरा किया था. इसके अलावा चुनाव आयोग के अधिकारी पश्चिम बंगाल का भी दौरा कर चुके हैं. वहीं केरल के साथ-साथ आयोग की टीम ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के हालातों की भी समीक्षा की थी.

Source : News Nation Bureau

Election Commission metting west-bengal-elections state assembly elections BJP tmc
Advertisment