logo-image

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किए जारी

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, आवेदन देने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Updated on: 31 Mar 2022, 07:47 PM

New Delhi:

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल भर्ती, 2020 के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक परीक्षा ( PMT/PET) के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, आवेदन देने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  wbpolice.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. चलिए आगे जानते हैं परीक्षा कब से होगी साथ ही कुछ ख़ास बातों का ध्यान जो आपको यहां पर रखना है. 

यह भी पढ़ें- PET के आधार पर कई विभागों में निकलने वाली है नौकरियां , जानें कौन कर सकता हैं आवेदन

इस तारीख को होगी परीक्षा

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षण का आयोजन 28 मार्च, 2022 से होगा.  इस भर्ती के जरिए मेल कांस्टेबल और फीमेल कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. 

ख़ास बातों का ध्यान -

इस भर्ती की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रवेश पत्र पर परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवार इनका पालन करना न भूलें. यहां जानें कैसे प्रवेश पात्र करें डाउनलोड 

1. उम्मीदवार सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.

2. होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर आप क्लिक करें. 

3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें.

5. अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

यह भी पढ़ें- डीयू: श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां