New Year में यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में वैकेंसी, इन विभागों में है निकली बंपर भर्तियां

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
DDA Recruitment 2023 in Delhi

Government Jobs( Photo Credit : File Photo)

Sarkari Naukari 2022 : यदि आप सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. विभिन्न राज्यों में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं जहां आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई पदों के लिए इसी हफ्ते आवेदन करने होंगे. यहां सरकारी क्षेत्र की कई कंपनियां हजारों नौकरियों की पेशकश कर रही है. यहां पूरी जानकारी दी गई है जहां आप इन नौकरियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : गृह मंत्रालय ने दी Work from Home की सलाह, TCS, Infosys ने किया लागू

राज्स्थान में 20 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. वर्ष 2022 में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां जारी की जाएगी. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि साल 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया गया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

यूपी-बिहार में सरकारी भर्तियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में करीब तीन हजार पदों पर सरकारी भर्तियां निकलीं हैं.  इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है. यूपी एनएचएम भर्ती के तहत कुल 2,980 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 07 जनवरी, 2022 तक है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से लैब तकनीशियन, सीनियर लैब तकनीशियन, एसटीएस और एसटीएलएस के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

recruitment Jobs in UP Vacancy यूपी sarkari naukari New Year UP बिहार Bihar Latest government jobs वैकेंसी सरकारी नौकरी जॉब्स
      
Advertisment