RRB RPF Recruitment Exam Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों की आधिकारिक ऐलान कर दिया है. परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस RRB की वेबसाइट पर जारी किया गया है. आइए जानते हैं कि कब के कब तक चलेगी एग्जाम. क्या है पूरा शेड्यूल.
परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
आरआरबी और आरपीएफ एग्जाम को लेकर जो एग्जाम पैटर्न और मार्किंग सिस्टम सामने आया है. वह इस प्रकार है.
- इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
- हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा.
- गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
- कोई भी प्रश्न छोड़ने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा और न ही कटेगा.
क्वालिफाइंग क्राइटेरिया
- सामान्य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक लाने होंगे.
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 30% हैं.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी
- एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी.
- SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास भी इसी दौरान उपलब्ध होगा.
- एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों को आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना होगा. इसके लिए मूल आधार कार्ड या ई-वेरीफाइड आधार प्रिंटआउट लाना अनिवार्य होगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, वे rrbapply.gov.in पर लॉगिन कर इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे समय पर एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड