Railway Recruitment: जानें RRB NTPC, RRC ग्रुप डी Exams की Dates

RRB NTPC Exam

author-image
Vineeta Mandal
New Update
RRB NTPC Exam

RRB NTPC Exam( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

जो लोग सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के बाद एग्जाम की तारीखों का राह देख रहे थे, उन्हें ये खबर राहत दे सकती है. रेलवे में विभिन्न पदों के लिए पूर्व में निकाली गई रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. सबसे पहले आइसोलेटेड व मिनिस्टीरियल (स्टेनो व अध्यापक) श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके बाद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी (लेवल-1) पदों की परीक्षाएं होंगी. 

Advertisment

और पढ़ें: पश्‍चिम बंगाल में ‘कर्म भूमि’ ऐप से 8,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिला

रेल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए कोरोना काल के पहले जो आवेदन आए थे उनके लिए परीक्षाओं की शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है. इनमें स्टेनो व अध्यापक श्रेणी के 1663 पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच में कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए एक लाख तीन हजार आवेदन आए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि गैर तकनीकी पॉपुलर श्रेणी जिनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क आदि के 35208 पदों के लिए 28 दिसंबर से अगले साल मार्च तक परीक्षाओं का आयोजन होगा. इन पदों के लिए एक लाख 28 हजार अभ्यर्थी हैं. संरक्षा श्रेणी में लेवल-एक ( RRC ग्रुप डी भर्ती परीक्षा ) के ट्रैक मेंटेनेंस, पॉइंट्स मैन आदि के 103769 पदों के लिए 15 अप्रैल से जून 2021 तक परीक्षाएं होंगी. इन पदों के लिए एक करोड़ 15 लाख आवेदन आए हैं. इस तरह कुल 140640 पदों के लिए दो करोड़ 44 लाख अभ्यर्थी परीक्षाएं देंगे. 

यादव ने कहा कि जिन लोगों को कोरोना काल के पहले विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है उनके प्रशिक्षण का काम भी शीघ्र शुरू हो रहा है. कोरोना काल के चलते उनको ट्रेनिंग नहीं दी जा सकी थी. अब अगस्त 2021 तक पूरी कर ली जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

रेलवे जॉब Railway Recruitment government jobs RRB-NTPC exam जॉब्स न्यूज group d exam dates सरकारी नौकरी Jobs News
      
Advertisment