इस राज्य में निकली TGT के 6500 पदों पर भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

Rajasthan TGT Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीजीटी के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आपने भी स्नातक के साथ बीएड या एजुकेशन में डिप्लोमा किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan TGT Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीजीटी के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आपने भी स्नातक के साथ बीएड या एजुकेशन में डिप्लोमा किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan TGT Recruitment 2025

राजस्थान में टीजीटी के 6500 पदों पर निकली भर्ती Photograph: (Social Media)

Rajasthan TGT Recruitment 2025: अगर आपने स्नातक के साथ बीएड किया है और सरकारी स्कूल में टीचर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 6500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लें.

संस्था का नाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)

परीक्षा का नाम

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

पद और विषय

Advertisment

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृति, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती

पदों का विवरण और शैक्षिक योग्यता

हिंदी- 1052 पद,  इन पदों के लिए उम्मीदवार का हिंदी विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही शिक्षा शास्त्र में डिग्री या डिप्लोमा किया हो.
अंग्रेजी- 1305 पद-  इन पदों के लिए उम्मीदवार का अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही शिक्षा शास्त्र में डिग्री या डिप्लोमा किया हो.
संस्कृति- 940 पद, गणित- 1385 पद, विज्ञान- 1355 पद, सामाजिक विज्ञान- 401 पद, उर्दू- 48 पद, पंजाबी- 11 पद, सिंधी- 2 पद, गुजराती- 1 पद इन सभी पदों के लिए भी उम्मीदवार का संबंधित विषय में स्नातक और बीएड या शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा धारी होना अनिवार्य है.

पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या 6500 है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी, बीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
19 अगस्त 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
17 सितंबर 2025

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार के आवेदन पॉर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.  यहां रजिस्टर वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद टीजीटी भर्ती वाले लिंक पर जाकर फॉर्म को पूरी तरह से भर लें. आखिर में फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण बैंक में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका

ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते हैं आवेदन

RPSC Jobs sarkari naukri government jobs teacher recruitment RPSC TGT Recruitment TGT Recruitment 2025 TGT Recruitment
Advertisment