logo-image

आईबीपीएस समेत देश के विभिन्न कोर्सेज को लेकर परिणाम हुए जारी

जिनलोगों को सरकारी नौकरी करने का सपना है उनके लिए एक सुनहरा मौका है. देशभर के विभिन्न राज्यों और विभागों ने हजारों सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली हैं. साथ ही कयु रिजल्ट भी जारी किये गए हैं

Updated on: 01 Apr 2022, 07:59 PM

New Delhi:

जिनलोगों को सरकारी नौकरी करने का सपना है उनके लिए एक सुनहरा मौका है. देशभर के विभिन्न राज्यों और विभागों ने हजारों सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली हैं.  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम अब किसी भी समय जारी होने की उम्मीद है.  साथ यहां दिए गए कुछ पादन के बारें में आपको बता रहे हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक परीक्षण अधिकारी के पदों के लिए परिणाम जारी कर दिये है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो सहायक परीक्षण अधिकारी के पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित हुए हैं. वे उम्मीदवार अपने परिणाम आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का मौका, इस पद के लिए निकाली गई वैकेंसी

कर्नाटक में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2022 की तारीखों की घोषणा सोमवार को की गई. जानकारों के मुताबिक परीक्षाएं 16,17 और 18 जून को होंगी.

Sarkari Result 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा

- आईबीपीएस की ओर से क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी, 2022 को किया था. परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी.

- सब अपना परिणाम अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- RBI ने शुरू की ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन