logo-image

RBI ने शुरू की ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. आरबीआई ने आवेदन प्रक्रिया का लिंक 28 मार्च को एक्टिव कर दिया है. 

Updated on: 29 Mar 2022, 10:04 PM

highlights

  • 294 पदों को भरने के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट धारकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं
  • 28 मार्च से अपना आवेदन रिजर्व बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं

नई दिल्ली:

RBI Recruitment 2022: बैंकिंग सेवा में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. वे उम्मीदवार जो आरबीआई की भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आवेदन प्रक्रिया का लिंक 28 मार्च को सक्रिय कर दिया है. आरबीआई ने अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट धारकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. यह पद ग्रेड बी स्तर हैं. नियम के अनुसार पात्रता रखने वाले योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से अपना आवेदन रिजर्व बैंक की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर कर सकते हैं.  
 
RBI Recruitment पात्रता और योग्यता मानदंड

आरबीआई में ग्रेड-बी अधिकारी (जनरल) पद पर आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को न्यूनतम 60 फीसदी के अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक होना जरूरी है या उसके समकक्ष टेक्नीकल डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाना होगा.  
 
रिक्तियों का विवरण

ग्रेड-बी अधिकारी-  सामान्य :  238
ग्रेड-बी अधिकारी- आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग:  31
ग्रेड-बी अधिकारी-  सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग:  25
सहायक प्रबंधक -  राजभाषा :   06
सहायक प्रबंधक -  शिष्टाचार और सुरक्षा:  03
 
अहम तिथियां

पंजीकरण की आरंभिक तारीख-   28 मार्च, 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि -  18 अप्रैल, 2022 शाम छह बजे तक
सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- 1)-  28 मई, 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर-2)-  25 जून, 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 1)-  02 जुलाई, 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 2)-  06 अगस्त, 2022
 
आवेदन करने के लिए ये करें 

- आरबीआई की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा.
- यहां होम पेज पर Opportunities@RBI के सेक्शन में 'ऑफिसर्स इन ग्रेड 'बी'  (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पदों पर भर्ती को लेकर क्लिक करना होगा. 
- अब पंजीकरण करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी जानकारियों को दर्ज कर दें.