इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली भर्ती, जानें क्या है फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

नोटिफिकेशन के मुताबिक समीक्षाधिकारी के 46 और सह-समीक्षाधिकारी के 350 पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल पदों की संख्या 396 है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Allahabad high court

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती( Photo Credit : न्यूज नेशन)

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने पिछले दिनों समीक्षाधिकारी और सह-समीक्षाधिकारी के पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है, ऐसे में अगर आपने आवेदन नहीं किया तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कर रही है. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. समीक्षाधिकारी और सह-समीक्षाधिकारी की कुल 4 सौ भी अधिक पदों पर भर्तियां चल रही हैं, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेः UPSSSC का PET एग्जाम आज, परीक्षा सेंटर जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें

नोटिफिकेशन के मुताबिक समीक्षाधिकारी के 46 और सह-समीक्षाधिकारी के 350 पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल पदों की संख्या 396 है. समीक्षाधिकारी और सह-समीक्षाधिकारी के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 17 सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 21 सितंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. आरओ और एआरओ के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या कोर्स होना चाहिए. आवेदकों को अंग्रेजी की टाइपिंग भी आनी चाहिए.

यह भी पढ़ेः बिहार की बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें यहां

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की 1 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान रखा गया है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 800 रुपये है. इसके अलावा एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 600 रुपये फीस है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी और एप्लीकेशन का लिंक मिल जाएगा जिस पर जाकर आप 4 स्टेप में अपना कंप्लीट कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • समीक्षाधिकारी के 46 और सह-समीक्षाधिकारी के 350 पदों पर भर्तियां निकली
  • सभी उम्मीदवारों को 17 सितंबर तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा
  • इस भर्ती को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कर रही है

Source : News Nation Bureau

allahabad high court Last Date recruitment Online Application\ review officer Assistant Review Officer
      
Advertisment