पुलिस विभाग में एक हजार पदों पर निकालीं वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
punjab2

Punjab Police Constable Recruitment 2023( Photo Credit : @ani)

पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों को लेकर आवदेन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार Punjab Police Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले हैं, वे इस लिंक https://cdn. digialm. com/EForms के जरिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisment

उम्मीदवार इस लिंक https://cdn.digialm.com पर क्लिक करके भी इन पदों से जुड़े आधिकारिक नोटिफिकेशन को जांच सकते हैं. यह भर्ती अभियान पंजाब पुलिस में 1,746 कांस्टेबल की भर्तियों को लेकर है. इनमें से 570 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय डाक विभाग में आवेदन करने का आज आखरी मौका, 40 हजार से अधिक पद

क्या हैं अहम तिथियां

आवेदन की शुरुआत: 15 फरवरी.
पंजाब पुलिस में आवेदन की अंतिम तिथि: 8 मार्च.

आयुसीमा

उम्मीदवार की उम्र 18-28 वर्ष के बीच हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.

पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 जनवरी, 2023 को उससे पहले 12 वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं तक पास होना जरूरी है. इसके साथ वैकल्पिक विषयों के रूप में पंजाबी के साथ दसवीं परीक्षा या अन्य समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. 

पंजाब पुलिस के लिए शारीरिक मापदंड: 

पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फीट 7 इंच. 
महिला उम्मीदवारों के लिए 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में इतने पदों के लिए मांगे आवेदन, छह मार्च तक करें अप्लाई  

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेप में होना है. 

स्टेज-I में दो कंप्यूटर आधारित, एक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्नपत्र होंगे.

स्टेज- II में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होगा. 

Source : News Nation Bureau

Punjab Police Constable Recruitment 2023 newsnation 12th pass Jobs Govt Jobs Punjab Police Jobs Job Opportunity Police Vacancy newsnationtv
      
Advertisment