/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/26/jobs-2024-2-40.jpg)
NTPC Recruitment 2024( Photo Credit : Social Media)
NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी लिमिटेड में वैकेंसी निकली है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है. एनटीपीसी के इस वैकेंसी में एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एनटीपीसी के इस भर्ती के जरिए एक्जीक्यूटिव के पदों पर बहाली की जाएगी. आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. अयोग्य उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जो भी इन पदों पर नौकरी (NTPC Vacancy) करना चाहते हैं, वे 15 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं वे इस भर्ती की डिटेल्स पूरी तरह से जान लें. भर्ती के लिए जो अप्लाई कर रहे है उनकी आयु सीमा 35 वर्ष से 37 होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी गई है. इसकी डिटेल्स जानकारी नोटिस में दी गई है.
एनटीपीसी में कौन करेगा आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने काम मन बना रहे हैं, उनके पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है.
एनटीपीसी में चयन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
एक्जीक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-फाइनेंस)- 100000 रुपये प्रतिमाह
एक्जीक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट)- 90000 रुपये प्रतिमाह
एक्जीक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-सीएस)- 90000 रुपये प्रतिमाह
NTPC Recruitment 2024 Notification Download
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPSC Success Story: मां थी दिहाड़ी मजदूर, कोचिंग के नहीं थे पैसे, ऐसे क्रैक किया UPSC, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
Source : News Nation Bureau