उत्तर प्रदेश में नवंबर माह में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है. इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC) ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी नोटिफिकेशन जारी करने के संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं आई है. गौरतलब है कि राज्य में पिछले कई वर्षों से लेखपाल के पदों पर बहाली नहीं हुई है, इसलिए यह भर्ती यहाँ के युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि इस भर्ती में सिर्फ वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं, जो 24 अगस्त को आयोजित हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल हुए हैं.
लेखपाल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की लेखपाल भर्ती के चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक लेखपाल भर्ती से इस बार इंटरव्यू को हटा दिया गया है. लेखपाल भर्ती के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में पहले इंटरव्यू भी शामिल होता था, लेकिन इस बार की भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में होने वाली पिछली लेखपाल भर्तियों में 100 नंबर की परीक्षा में से 80 नंबर की लिखित परीक्षा होती थी और 20 नंबर का इंटरव्यू आयोजित किया जाता था.
यह भी पढ़ें:अगर आप पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा अवसर
UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इस परीक्षा में सामान्य हिंदी से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, गणित से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न और ग्राम समाज एवं विकास विषय से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को इस भर्ती के चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न से जुड़ी ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी.
अगर आप भी लेखपाल भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको इसी वक्त सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता द्वारा इसकी तैयारी के लिए चलाए जा रहे UPSSSC लेखपाल कम्पलीट कोर्स से जुड़ जाना चाहिए. इस कोर्स से जुड़ने पर आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 120 घंटे से भी ज्यादा की लाईव इंटरैक्टिव क्लासेस और 100 से भी ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य स्टडी मैटेरियल्स के साथ 20 घंटे का लाइव मॉक टेस्ट डिस्कशन, प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं , विशेषज्ञों द्वारा परामर्श सत्र, परीक्षा क्रैक करने की रणनीति, नियमित अपडेट के साथ एक टेलीग्राम समूह और वीकली टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं.
HIGHLIGHTS
- यूपी में नवंबर माह में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा
- 24 अगस्त को आयोजित हुई थी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)
- लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जा सकते हैं