logo-image

अगर आप पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा अवसर

अगर आप पुलिस में कांस्टेबल बनने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल के पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिविल कांस्टेबल के 387 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.

Updated on: 31 Aug 2021, 09:57 PM

highlights

  • कर्नाटक राज्य पुलिस में बम्पर भर्ती
  • सिविल कांस्टेबल के 387 पदों के लिए निकाली गई वैंकेसी
  • उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता के आधार पर 
  • कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषा में आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 6 सितंबर, 2021

नई दिल्ली:

अगर आप पुलिस में कांस्टेबल बनने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल के पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिविल कांस्टेबल के 387 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं उनके लिए ये शानदार मौका है. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. बता दें कि इस पद के लिए उम्मीदवार 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस पद की भर्ती के लिए विभाग द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर रखी गई है. विभाग के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इस पद के लिए उम्मीदवार कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषा में आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदक को अंग्रेजी भाषा में विवरण भरने की अनिवार्यता है. 

यह भी पढ़ें: कल से बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन का नाम, पढ़ें पूरी खबर

कांस्टेबल पदों के भर्ती के लिए क्या है उम्र सीमा

कर्नाटक राज्य पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदकों की उम्र 19 वर्ष से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है. उनके लिए उम्र सीमा 19 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिले एक साथ दो पदक, शरद ने जीता कांस्य, मरियप्पन को मिला रजत

कांस्टेबल पदों के आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवेदक को पीयूसी-II या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 

यह भी पढ़ें: केरला में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान

कांस्टेबल पदों के भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत- 19 अगस्त, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 6 सितंबर, 2021
आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख- 8 सितंबर, 2021