/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/bhu-campus-placement-95.jpg)
BHU Campus Placement ( Photo Credit : Social Media)
BHU Placement 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैजेमेंट स्टडीज ने 2024 अंडरग्रेजुएट्स के कैपंस प्लेसमेंट में बढ़िया प्लेसमेंट मिला है. इस साल 165 मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को 181 ऑफर दिए गए हैं. इस साल एवरेज पैकेज 11.1 लाख रु प्रति वर्ष और हाइएस्ट सैलरी पैकेज 23.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है. प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आशुतोष मोहन ने बताया कि इस साल MBA इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्री बिजनेस के छात्रों ने 165 छात्रों को जॉब ऑफर मिले है. इस प्लेसमेंट सबसे हाई पैकेज 11.1 लाख रु का है. बीएचयू में हर साल बड़ी-बड़ी कपंनियां प्लेसमेंट के लिए आती है.
इन कंपनी ने लिया था हिस्सा
बीएचयू के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में इस साल अंडरग्रेजुएट के कैंपस प्लेसमेंट में कई बड़ी- बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्रिजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, अदानी, विल्मर, वोल्वो आयशर कर्मशियल व्हीकल, उज्जीवन स्माॉल फाइनेंस बैंक, बजाज एसेट मैनेजमेंट UNIQLO, अमूल, और एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईसीआईसीआई बैंक, वीजा स्टील, डिजिट जनरल इंश्योरेंस सहित 64 कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
इस साल इतने छात्रों को मिला था जॉब ऑफर
लगभग 36% छात्रों को MT- सेल्स एंड मार्केटिंग, MT- फाइनेंस ,MT-बिजनेस एक्सीलेंस, MT-स्ट्रैटेजी एंड प्रोजेक्ट्स, MT- अलायंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स, और MT सहित विभिन्न सब-प्रोफाइल के साथ एग्जिक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नौकरी के लिए ऑफर मिले हैं. इसके अलावा 21% छात्रों ने सीनियर एडवाइजर के पदों पर नौकरी मिली है, जबकि 13% को असिस्टेंट यानि डिप्टी मैनेजर के पदों पर जॉब मिली है. इस साल अच्छे प्लेसमेंट हुए है. स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए ये बहुत ही अच्छी बात है. बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. बनारस हिंदू के यूजी कॉलेजों में एडमिश के लिए सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. भारत के टॉप यूनिवर्सिटी में बीएचयू का नाम शामिल है. बीएचयू एडमिशन हर साल शुरू हो चुकी है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Career Option: क्या आप भी टीवी की दुनिया में न्यूज एंकर बनकर मचाना चाहते हैं तहलका , तो करें ये कोर्स
Source : News Nation Bureau