/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/01/jasmin-3-100.jpg)
Union Public Service Commision( Photo Credit : Social Media )
UPSC Mains Exam 2024: यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं अब जिनका प्रीलिम्स क्लीयर हो गया है. वो अब मेंस एग्जाम दे पाएंगे. वैसे तो ज्यादातर स्टूडेंट्स प्रीलिम्स देते ही मेंस की तैयारी शुरू कर देते है. वहीं यूपीएससी मेंस का पेपर ज्यादा कठिन होता है. इसके साथ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट का भी एग्जाम होता है. यूपीएससी की परीक्षा 16 जून को देश भर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. प्री के बाद मेन्स, इसके बाद इंटरव्यू पास करने की जरूरत होती है.
कितना समय लगता है प्रीलिम्स और मेंस के बीच
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के जरिए कुल 1056 खाली पदों को भरा जाएगा. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं. हर साल यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाती है. वहीं बात करें मेंस एग्जाम की तो सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर,को मेंस का एग्जाम हो सकता है. यूपीएससी मेंस की एग्जाम ऑफिशियल डिटेल जानने के लिए आप upsc.gov.in पर जारी रहेगा.
सिंतबर-अक्टूबर में हो सकती है परीक्षा
यूपीएससी सीएसई एग्जाम डेट 2024 के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक किया जाएगा. बता दें कि प्रीलिम्स और मेंस के बीच लगभग 2.5 से लगभग 3 महीने का अंतराल होता है. वहीं साल 2021 में 10 अक्टूबर को प्रीलिम्स एग्जाम हुआ था. इसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को आया था. वहीं साल 2022 की बात करें तो प्री परीक्षा के 5 जून को हुई थी और मेन्स परीक्षा सितंबर में हुई थी. ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है सितंबर अक्टूबर तक मेन्स परीक्षा होगी.
सिविल सेवा में कई सुविधाएं और पर्क्स दिए जाते हैं. हर साल यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन इनमें से केवल हजारों उम्मीदवारों का ही सलेक्शन होता है. भारत में आईएएस की नौकरी को बहुत ही सम्माजनक माना जाता है. यही वजह है कि लोग सिविल सेवा परीक्षा में जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Career Option: खाना बनाने के शौकीन, बना सकते हैं एक शानदार करियर, मिलेगी सेलेब वाली फैन फॉलोइंग
Source : News Nation Bureau