JEE Mains Exam: जेईई मेन्स एग्जाम के लिए जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड, 22 जनवरी से परीक्षा शुरू

जेईई मेन्स की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट की माने तो एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड डारी होने की उम्मीद है.

author-image
Priya Gupta
New Update
JEE Mains 2025 exam

photo-social media

JEE Mains Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने वाली है. परीक्षा शुरू होने में महज कुछ ही दिन ही बचे हैं ऐसे में स्टूडेंट्स अब एडमिट कार्ड जारी होने का उम्मीद इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा की तारीखों के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि एनटीएन की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं घोषित की गई है. 

Advertisment

पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक): 22, 23, 24, 28, और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होगा. पेपर 2A (बी.आर्क) और 2B (बी.प्लानिंग): 30 जनवरी 2025 को आयोजित होंगे. जेईई मेन्स की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.पेपर 2A और 2B: दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'जेईई मेन एडमिट कार्ड सत्र 1 2025 डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड) दर्ज करें.
  • सबमिट करने पर, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एग्जाम के लिए इन बातों का रखें ध्यान

एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी की जांच करें, जैसे कि नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तिथि और समय. अगर किसी जानकारी में कोई गलती हो, तो तुरंत NTA से संपर्क करें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) अवश्य लेकर जाएं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

ये भी पढ़ें-RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं,12वीं की तारीख बदली, अब इस दिन शुरू होंगे एग्जाम्स

ये भी पढ़ें-NALCO Recruitment 2025: इस पीएसयू में निकली 518 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

ये भी पढ़ें-REET 2025 Registration: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पास, जल्द करें आवेदन

jee mains Education News JEE Mains 2024 Latest Education News JEE Mains Exam Education News Hindi
      
      
Advertisment