Indian Navy Quiz: भारत की नौ सेना हर साल 4 दिसंबर को इंडियन नेवी डे मनाती है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1971 से शुरू हुई है. आपको भारत और पूर्वी पाकिस्तान की वो युद्ध तो याद होगा, जिसमें भारत की शानदार जीत हुई थी, इस युद्ध में हर आर्मी से लेकर नौ सेना की भी अहम भूमिका रही है. 4 दिसंबर 1971 को नौसेना ने एक ऑपरेशन ट्राइडेंट के जरिये पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. हर भारतीय को अपनी नौ सेना के बारे में कुछ बातों को तो जरूर जानना चाहिए था.
इन बातों के बारे में जानना जरूरी
भारतीय नौसेना की स्थापना किसने की थी?
आंसर-भारतीय नौसेना की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी.1934 में इसे रॉयल इंडियन नेवी के रूप में स्थापना की गई थी. तब इसे समुद्री सेना कहा जाता था.
भारत नौ सेना कब बनाई गई ?
आंसर-भारत की आजादी के बाद वर्ष 1950 में फिर से नौसेना का गठन किया गया और इसे भारतीय नौसेना का नाम दिया गया.
भारतीय नौ सेना के पहले एडमिरल किसे नियु्क्त किया था.
आंसर-वाईस एडमिरल रामदास कटारी को 22 अप्रैल 1958 को पहला भारतीय सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
भारतीय नौसेना दुनिया के कितने स्थान पर है
आंसर-भारतीय नौसेना दुनिया की टॉप 10 नौसेना में से एक है. दुनिया में इसका स्थान सातवें नंबर पर है.
भारत का पहला विमान वाहक पोत कौन सा था?
आईएनएस विक्रांत भारत का पहला विमान वाहक पोत था. इसे ब्रिटेन के रॉयल नेवी से 1957 में खरीदा गया था.
एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी है
आंसर-भारतीय नौसेना अकादमी केरल के कन्नूर के एझिमाला में है, जो एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी है.
भारतीय नौसेना के पास देश की पहली परमाणु पनडुब्बी कौन सी है?
भारतीय नौसेना के पास देश की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत भी है, जो पानी के अंदर से भी हमला करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें-Sarkar Naukri: सुप्रीम कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, sci.gov.in पर आवेदन आज से शुरू
ये भी पढ़ें-CLAT 2025 Answer Key: क्लैट परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड