GATE Admit Card: 'डियर इडली नो चटनी' ये कैसा एडमिट कार्ड, गेट स्टूडेंट हुआ हैरान

कभी कभी बड़े बड़े संस्थानों की ओर से भी ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देखकर हैरानी होती है. हाल में एक स्टूडेंट्स के पास एक ऐसा मेल आया जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. जानें पूरा मैटर क्या है.

कभी कभी बड़े बड़े संस्थानों की ओर से भी ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देखकर हैरानी होती है. हाल में एक स्टूडेंट्स के पास एक ऐसा मेल आया जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. जानें पूरा मैटर क्या है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GATE Exam 2025

GATE Exam 2025 Photograph: (social media)

GATE Admit Card: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, इसी बीट एक स्टूडेंट्स को गेट के लिए ऐसे मेल आए जिसे देखकर आप हैरान भी हो जाएंगे और आपको हंसी भी आ सकती है. गेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को गेट एडमिट कार्ड का मेल आया जिसमें उसका नाम 'डियर इडली नो चटनी' लिखा था. इसे देखकर उम्मीदवार भी कंफ्यूज हो गया कि ये मेल आईआईटी रुड़की से आया है कि किसी ने मजाक किया है. 

स्क्रीशॉट हो रहा वायरल

Advertisment

इस स्टूडेंटस इस मेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद इंटरनेट पर ये वायरल हो गया है. लोग इसे लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि आईआईटी रुड़की ने इसे लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि एडमिट कार्ड के बारे में बताया गया है, साफ-साफ शब्दों में लिखा है कि एडमिट कार्ड इस पोर्टल पर अपलोड हो गया एग्जाम से पहले डाउनलोड कर सकते हैं. रिगार्ड आईआईटी रुड़की.

लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट

कुछ लोगों का मानना ​​था कि यह एक टेक्निकल गलती हो सकती है, एक यूजर ने सजेसन दिया कि "शायद किसी ने GATE डेटाबेस में SQL इंजेक्शन लगाया था." वहीं कुछ लोग इस मेल की डिटेल्स मांग रहे हैं ताकि पता लगा सके कि ये मेल आईडी किसकी है. गेट की परीक्षा एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए ली जाती है.

कब होगी गेट की परीक्षा

गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को जारी होगा. एडमिट कार्ड पहले भी जारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-BPSC Answer Key: बीपीएससी ने जारी किया 70वीं प्री परीक्षा के लिए आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-RSMSSB Vacancy: राजस्थान में निकली 2600 पदों पर सरकारी नौकरी, सैलरी, योग्यता समेत सभी डिटेल्स यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें-बिना NET दिए भी बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर, हायर एजुकेशन में होने जा रहे हैं कई अहम बदलाव

ये भी पढ़ें-AIIMS: एम्स में जूनियर रेजिडेंट के लिए वैकेंसी, अच्छी सैलरी मिलेगी, बस ये होनी चाहिए योग्यता

Education News Latest Education News GATE Education News Hindi Gate Exam Schedule GATE EXAM GATE Exam 2025
Advertisment