CA Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की नवंबर 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult/final पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
इस साल का परिणाम: कौन बने टॉपर्स?
चार्टर्ड अकाउंटेंसी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में लगभग 11,253 छात्र पास हुए हैं. इस बार टॉप पोजिशन हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओसवाल ने हासिल की है. दोनों ने 84.67 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह रहीं, जिन्होंने 83.50 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 82.17 प्रतिशत नंबर हासिल किए.
परीक्षा की तारीखें और विवरण
ICAI ने नवंबर 2024 में परीक्षा को चार ग्रुप में विभाजित किया था:.
ग्रुप 1: 3, 5 और 7 नवंबर
ग्रुप 2: 9, 11 और 13 नवंबर
इंटरनेशनल टेक्सेशन असेसमेंट: 9 और 11 नवंबर
इंश्योरेंस व रिस्क मैनेजमेंट परीक्षा: 5, 7, 9 और 11 नवंबर
पिछले साल के टॉपर्स
2023 में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दिल्ली की वर्षा अरोड़ा 80 प्रतिशत प्रतिशत और तीसरे स्थान पर मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह मनराल और गिलमन सलीम अंसारी (79.5%) थे.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइटicai.nic.in/caresult/final पर जाएं.
- होमपेज पर "ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024" के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर और पिन/पंजीकरण संख्या) दर्ज करें.
- सबमिट बटन दबाने के बाद, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिनकी डिग्रियां गीनते रह जाएंगे, जानिए उनकी उपलब्धियों की कहानी
ये भी पढ़ें-AISSEE 2025: सैनिक स्कूल में क्लास 6 और 9वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 जनवरी, जल्दी भरें फॉर्म
ये भी पढ़ें-Success Story: स्कूल असिस्टेंट के बेटे ने नीट में हासिल किया 8वीं रैंक, सीखनी चाहिए पढ़ने की स्ट्रेटेजी
ये भी पढ़ें-Yearender: 2024 पेपर लीक घटनाओं का साल, NEET, JEE, UGC नेट सहित कई परीक्षाएं को लेकर छात्र रहे परेशान