Winter Vacation: इस राज्य में स्कूलों में हुई सर्दियों की छुट्टियां, बच्चों की मौज ही मौज

दिल्ली NCE में बारिश ने ठंडक और बढ़ा दी है. अलग-अलग राज्यों में स्कूलों ने विंटर वेकेशन घोषित कर दी है, जिससे बच्चों को काफी राहत मिली है. हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियां होने वाली है.

author-image
Priya Gupta
New Update
School Winter Vacations

Photo-social media

Winter Vacation in Hindi: दिसंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने ठंडक और बढ़ा दी है. क्रिसमस के बाद से कई राज्यों में स्कूलों ने विंटर वेकेशन घोषित कर दी है,जिससे बच्चों को काफी राहत मिली है. हरियाणा सरकार ने भी अब अपने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन  की घोषणा कर दी है.  

Advertisment

हरियाणा में विंटर वेकेशन की तिथियां

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा. सर्दी के इस मौसम में यह फैसला बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत भरा है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि यदि किसी भी तरह का भ्रम हो, तो वे अपने स्कूल से संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्त कर लें.  

दिल्ली और अन्य राज्यों का हाल  

दिल्ली सरकार ने पहले ही अपने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं,दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में पहले से ही स्कूल हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज) में चल रहे थे. अब शीतकालीन अवकाश की घोषणा से बच्चों और अभिभावकों को राहत मिलेगी.  

कौन-कौन से बच्चे जाएंगे स्कूल?

हालांकि, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अलग नियम होंगे.जिन स्कूलों में सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, या हरियाणा बोर्ड से संबद्ध प्री-बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, वहां छात्रों को अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्कूल आना होगा. इसका मतलब यह है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी स्कूल जाना पड़ सकता है. ये सारी जानकारी स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स को दे दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-आप भी करते हैं बैंकिंग की तैयारी, इन टॉप एग्जाम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिनकी डिग्रियां गिनते रह जाएंगे, जानिए उनकी उपलब्धियों की कहानी

ये भी पढ़ें-AISSEE 2025: सैनिक स्कूल में क्लास 6 और 9वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 जनवरी, जल्दी भरें फॉर्म

ये भी पढ़ें-Success Story: स्कूल असिस्टेंट के बेटे ने नीट में हासिल किया 8वीं रैंक, सीखनी चाहिए पढ़ने की स्ट्रेटेजी

Bihar School Closed Delhi school closed education Education News Hindi Haryana winter vacation School closed
      
Advertisment