ESIC में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 608 पद भरे जाएंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
ESIC Recruitment Medical Officer

photo-social media

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड- II (IMO Gr.-II) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए खुद को योग्य समझते हैं और करना चाहते हैं तो अप्लाई कर लें. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 608 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को esic.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा.

Advertisment

वैकेंसी डिटेल्स 

सामान्य वर्ग (UR): 254 पद  
अनुसूचित जाति (SC): 63 पद  
अनुसूचित जनजाति (ST): 53 पद  
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 178 पद  
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 60 पद  
पीडब्ल्यूबीडी (C): 28 पद  
पीडब्ल्यूबीडी (D और E): 62 पद  

शैक्षणिक योग्यता  

उम्मीदवार के पासएमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए. अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए.  केवल वे उम्मीदवार, जो 2022 और 2023 में सीएमएसई (CMSE) की लिस्ट में शामिल हैं, आवेदन के पात्र हैं.  

आयु सीमा  

अधिकतम आयु सीमा  35 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

इतनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 के तहत वेतनमान मिलेगा. मासिक वेतन ₹56,100 से ₹1,77,500 तक होगा. पात्र उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी. सीएमएसई-22 और सीएमएसई-23 के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में स्थान के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.

  कैसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं.  
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.  
  • लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र को भरें.  
  • सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
  • भरे हुए फॉर्म को जमा करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.  

ये भी पढ़ें-UPPSC-PCS Pre Exam: कड़ी तलाशी के बाद मिला प्रवेश, प्रदेश में 1331 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

ये भी पढ़ें-IIT Dhanbad: आईआईटी ISM धनबाद में MBA की सीट बढ़ी, अब ऐसे होगा एडमिशन

chief medical officer Senior Medical Officer Medical Officer ayurvedic medical officer
      
Advertisment