/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/14/neet-re-exam-43.jpg)
NEET Re Exam ( Photo Credit : Social Media)
NEET UG RE-EXAM: एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों का रिजल्ट कैंसल कर दिया है. इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए अब 1563 छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम करवाने जा रहा है. इस संबंध में एनटीए ने नोटिस जारी किया है. ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स को एनटीए की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी और उनके मार्क्स कैंसल किए जाते हैं. 23 जून को दोबारा से आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 बजे वाली शिफ्ट में होगी. एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को घोषित हो सकता है, ताकि 6 जुलाई से काउंसलिंग पर प्रभाव नहीं पड़े.
एग्जाम के लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. दोबारा नीट देने वाले उम्मीदवार जरूर इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम 23 जून को होगी और इससे पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. पहले वाले जो भी मार्क्स घोषित किए गए हैं वे अब मान्य नहीं होंगे. एनटीए की ओर से री-एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड किए जाएंगे. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, हालांकि इसकी जानकारी भी नोटिस के साथ बताया जाएगा.
नीट एग्जाम का पूरा मामला
नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 4 जून को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में पास होने वाले कई उम्मीदवारों को ज्यादा नंबर दिए गए थे. इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने एनटीए से सवाल पूछा, हालांकि एनटीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी सवालों के जवाब दिए लेकिन स्टूडेंट्स उनके जवाब से खुश नहीं थे इसलिए सुप्रीम कोर्ट में मामाल गया. इस मामले में 13 जून को सुनवाई और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केवल ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा एग्जाम देनी होगी. न ही एग्जाम कैंसल किय जाएगा और न ही काउंसलिंग पर रोक लगाई जाएगी. इसके बाद एनटीए ने एग्जाम को लेकर नोटिस जारी किया है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
Source : News Nation Bureau