ICSI CSEET Result 2024: कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ICSI सीएसईईटी 2024 जुलाई परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ICSI सीएसईईटी 2024 जुलाई परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
ICSI CSEET July 2024 result

ICSI CSEET July 2024 result ( Photo Credit : Social Media)

ICSI CSEET Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर ICSI सीएसईईटी 2024 जुलाई परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट  (CSEET) का आयोजन साल में चार बार, जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में किया जाता है. ICSI सीएसईईटी 2024 परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की गई थी.

Advertisment

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

ICSI CSEET 2024 प्रश्नपत्र में चार सेक्शन शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक में 35 प्रश्न थे. CSEET परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 120 मिनट थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 या 2 अंक मिले और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव नंबर नहीं दिया गया था. CSEET पास होने के लिए उम्मीदवारों को चार पेपरों में से प्रत्येक में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. ICSI CSEET जुलाई 2024 का स्कोर परिणाम जारी होने की तारीख से एक साल के लिए वैलिड होगा. इस अवधि के दौरान, उम्मीदवार CS एक्सीक्यूटिव परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें-UPSC Chairman: यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया अचानक इस्तीफा, 2029 में खत्म होने वाला था कार्यकाल

इससे पहले सीए की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. बस सीएमए इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होना बाकि है. लेकिन जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे. लाखों उम्मीदवारों रिजल्ट जारी होने का इंतजार करते हैं. 

ICSI CSEET July Result 2024: ऐसे करें रिजल्ट चेक

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.

इसके बाद  होम पेज पर "ICSI CSEET Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी जैसे यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

इस प्रोसेस के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा, उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 11 अगस्त को होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment