UPSC Chairman: यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया अचानक इस्तीफा, 2029 में खत्म होने वाला था कार्यकाल

यूनियन सर्विस पबल्कि कमीशन के चेयरमैन मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है.  उन्होंने अचानक से इस्तीफा लेकर हैरान कर दिया है.मनोज सैनी के इस्तीफे का संबंध पूजा खेडकर के विवाद से नहीं बताया है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UPSC Chairman Manoj Soni Resigns

UPSC Chairman Manoj Soni Resigns ( Photo Credit : Social Media)

UPSC Chairman Resigns: इन दिनों यूपीएससी काफी चर्चा में है, पूजा खेडकर को लेकर हो रहे विवादों के बीच अब खबर आई है कि यूनियन सर्विस पबल्कि कमीशन के चेयरमैन मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है.  उन्होंने अचानक से इस्तीफा लेकर हैरान कर दिया है. मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में खत्म होने वाला था, लेकिन 5 साल पूरे होने से पहले ही उन्होंने रिजाइन दे दिया. उन्होंने रिजाइन देने के पीछे पसर्नल कारण बताए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज सैनी के इस्तीफे का संबंध पूजा खेडकर के विवाद से नहीं बताया है. मनोज सोनी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. 

Advertisment

2017 में यूपीएससी के सदस्य बनें थे

मनोज सोनी ने 2017 में यूपीएससी में तौर पर कमिशन के सदस्य के रूप में जॉइन किया था. वहीं 16 मई 2023 में उन्हें यूपीएससी की चेयरमैन नियुक्त किया गया था. एक मीडिया रिपोर्ट में छपे रिपोर्ट में बताया गया था कि इससे पहले मनोज सोनी ने इस्तीफा दिया था. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पदमुक्त किया जाएगा या नहीं, क्योंकि अबतक सरकार ने कोई न्यू चेयरमैन के नाम का ऐलान नहीं किया है. बता दें यूपीएससी में आने से पहले वह मनोज सोनी दो यूनिवर्सिटी के चांसलर रह चुके हैं. 2005 में  वह वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाए गए थे. इसके बाद डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय के चांसलर बने थे. मनोज सोनी का पीएम मोदी का बहुत ही करीबी माना जाता है. 

पूजा खेडकर  को लेकर मचा है बवाल

यूपीएससी एक संवैधानिक आयोग है, जो सिविल सर्विस समेत देश की प्रतिष्ठित नौकरियों की परीक्षाओं का आयोजन करता है. फिलहाल यूपीएससी इन दिनों ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर चर्चा में है. इस विवाद को लेकर यूपीएससी ने कहा था कि पूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पूजा खेडकर पर सिविल सर्विस चयन के लिए गलत सर्टिफिकेट लगाने का आरोप है. आरोपो में घीरने के बाद उनकी ट्रेनिंह रोक दी गई है. 

ये भी पढ़ें-UPSC Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया नाम और रोल नंबर वाइज रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

upsc exam upsc application UPSC
      
Advertisment