MBA और इंजीनियरिंग हो गई बोरिंग, कुछ अलग और बेहतर करियर ऑप्शन, बढ़ रही इनकी डिमांड

करियर बनाने के लिए केवल एमबीए और इंजीनियरिंग ही एकमात्र ऑप्शन नहीं रहे. नई तकनीकों, डिजिटल युग, और बदलती इंडस्ट्री की मांग के चलते अब ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं जो न केवल करियर के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि भविष्य में बेहतर संभावनाएं भी प्रदान करते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Demanding courses

Demanding courses Photograph: (social media)

Demanding Courses: इंजीनियरिंग और एमबीए प्रोग्राम  छात्रों के लिए बेहद बढ़िया करियर ऑप्शन है. लेकिन जैसे-जैसे शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो रहा है, कई छात्र STEM और MBA डिग्री के अलावा कुछ अच्छा और अलग तलाश कर रहे हैं. आज की बदलती दुनिया में, करियर बनाने के लिए केवल एमबीए और इंजीनियरिंग ही एकमात्र ऑप्शन नहीं रहे. नई तकनीकों, डिजिटल युग, और बदलती इंडस्ट्री की मांग के चलते अब ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं जो न केवल करियर के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि भविष्य में बेहतर संभावनाएं भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे कोर्स के बारे में जो डिमांड में हैं. 

Advertisment

डेटा साइंस और एनालिटिक्स  

डाटा साइंस और एनालिटिक्स का उपयोग आज हर इंडस्ट्री में हो रहा है. चाहे ई-कॉमर्स हो, हेल्थकेयर हो, या फाइनेंस, डेटा से सही फैसला लेना कंपनियों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. इसमें आपको कुछ स्किल की जरूरत होती है जैसे  प्रोग्रामिंग (Python, R), मशीन लर्निंग, सांख्यिकी आना चाहिए. डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट जैसे बेहतर ऑप्शन है. सैलरी की बात करें तो शुरुआती तौर पर ₹6-12 लाख सलाना सैलरी मिलती है.   

डिजिटल मार्केटिंग  

डिजिटल युग में मार्केटिंग का स्वरूप बदल चुका है. कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करने और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रही हैं. स्किल्स में आपको SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग आना चाहिए.इसके बाद आपके पास डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट, कंटेंट क्रिएटर का करियर ऑप्शन है. शुरुआती स्तर पर ₹4-8 लाख प्रति वर्ष हो सकती है हालांकि अनुभव के बाद आपकी सैलरी अच्छी हो सकती है. 

साइबर सिक्योरिटी 

डिजिटल युग में साइबर खतरों का बढ़ना एक बड़ी समस्या है. साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों की मांग हर कंपनी में तेजी से बढ़ रही है. अगर आपके पास एथिकल हैकिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, क्रिप्टोग्राफी की स्किल है तो आप  साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर, सिक्योरिटी कंसल्टेंट  करियर बना सकते हैं.शुरुआती स्तर पर ₹6-10 लाख प्रति वर्ष सैलरी मिल जाती है.

हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट 

हेल्थकेयर सेक्टर में मैनेजमेंट के लिए प्रोफेशनल्स की बड़ी डिमांड है.  मैनेजमेंट स्किल्स, हेल्थकेयर इंडस्ट्री की समझ होनी चाहिए,  हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, हेल्थकेयर कंसल्टेंट में करियर बना सकते हैं.शुरुआती स्तर पर ₹5-10 लाख प्रति वर्ष सैलरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-CGPSC PCS: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-Top Universities in UP: यहां देखें यूपी की टॉप यूनिवर्सिटीज, ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट कॉलेज

Career option News After 12th Career Options career options career option better career option Career option after intermediate career
      
Advertisment