Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स ध्यान दें. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद होने वाली है, जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर लें. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है. दिल्ली के प्ले स्कूलों में नर्सरी, केजी, क्लास 1 में एडमिशन करना था. सेशन 2025-26 के लिए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन 28 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है.
10 जनवरी 2025 को स्कूल मार्क्स अपलोड करेंगे और 17 जनवरी 2025 तक चयनित बच्चों की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है. शिक्षा निदेशालय की ओर से एडमिशन की लास्ट डेट 14 मार्च तय की गई है. इससे पहले सारे प्रोसेस खत्म कर लेने होंगे. एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की फीस 25 रु ही स्कूल लेंगे, कोई भी प्राइवेट स्कूल अपनी मर्जी से ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ले सकता है.
नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए उम्र सीमा के से कम तीन साल, केजी क्लास में एडमिशन के लिए चार साल, क्लास 1 में एडमिशन के लिए पांच साल होनी चाहिए. स्कूल के हेड एडमिशन के लिए 30 दिन की छूट दे सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट को रखें अपने पास
- माता-पिता के नाम पर जारी राशन कार्ड स्माट कार्ड (बच्चे का नाम होना जरूरी).
- बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र.
- माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड.
- बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली बिल.
- माता-पिता में से किसी एख का आधार कार्ड यूआईडी कार्ड.
ये भी पढ़ें-Career Option: कैसे बनते हैं एस्ट्रोनॉट, कितनी मिलती है सैलरी? सुनकर नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें-क्या सच में लीक हुआ था BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर? आई इस पर लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-Navodaya School: नवोदय स्कूल में एडमिशन की परीक्षा 18 जनवरी को, तैयारी कर लें तेज