NVS JNV JNVST 2025-26: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 6 में एडमिशन की परीक्षा आयोजित होने वाली है. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एनवीएस एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. देश भर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर होगी परीक्षा. एग्जाम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है एग्जाम में एक महीने का समय बचा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी तेज करने की जरूरत है. एग्जाम में बैठने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैर्टन की जानकारी होनी चाहिए.
NVS Exam Pattern: नवोदय विद्यालय परीक्षा एग्जाम पैटर्न
इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे. मेंटल एबिलिटी टेस्ट में 40 सवाल पूछे जाएंगे, जो 50 नंबर के होंगे और समय 60 मिनट दिया जाएगा. अर्थमेटिक टेस्ट के लिए 20 सवाल दिए जाएंगे जो 25 नंबर के होंगे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा.लैंग्वेज टेस्ट में 20 सवाल होंगे जिसके लिए 25 नंबर दिए जाएंगे,30 मिनट का समय मिलेगा. टोटल नंबर 100 के होंगे कुल 80 सवाल होंगे 1 घंटे का समय दिया जाएगा. स्टूडेंट्स इस हिसाब से अपनी तैयारी करें.
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी
सिलेबस को गहराई से समझें
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस को अच्छे से पढ़ें. सिलेबस के जरूरी हिस्सों पर ज्यादा ध्यान दें, जो ज्यादा नंबर दिला सकते हैं. पिछले साल के सवाल पत्र देखकर परीक्षा के पैटर्न और सवालों के प्रकार को समझने की कोशिश करें. इससे आपको एक सही दिशा मिलेगी कि किन टॉपिक्स पर ज्यादा मेहनत करनी है.
मजबूत और कमजोर विषयों पर ध्यान दें
सिलेबस को चेक करने के बाद, अपने मजबूत और कमजोर विषयों की पहचान करें. जिन विषयों में आप मजबूत हैं, उनकी रेगुलप रिविजन करें और जिनमें सुधार की जरूरत है, उनके लिए अलग से समय निकालें. पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं और हर विषय को उसके महत्व और कठिनाई के अनुसार समय दें.
मैथ्स और रीजनिंग पर फोकस करें
इस परीक्षा में मैथ्स एक जरूरी सब्जेक्ट है. इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए. नोट्स बनाकर सभी फॉर्मूलों और जरूरी सवालों को याद रखें. रीजनिंग के सवालों को हल करते समय उनकी लॉजिक और पैटर्न को समझने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें-REET 2024: कल से शुरू होने वाली है रीट की परीक्षा के लिए आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स को रख लें अपने पास