CUET पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

CUET PG की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. जो उम्मीदवार पीजी में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
CUET PG 2025 Registration

CUET PG 2025 Registration Photograph: (NTA)

CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025, रात 11:50 बजे तक है.  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत 2 जनवरी से ही हो चुकी है. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2025 है. फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती हो जाए तो आवेदन फॉर्म में सुधार 3 फरवरी तक कर सकते हैं. 

Advertisment

सीयूईटी पीजी की परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक चलेगी.CUET PG 2025 परीक्षा भारत के 312 परीक्षा केंद्रों और भारत के बाहर 27 शहरों में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी के बाद अब सीयूईटी यूजी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी. हालांकि एनटीए जल्द ही इसे लेकर जानकारी देगा. बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी-मार्च में सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो सकती है. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि CUET UG और PG 2025 में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.   

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?  

  • ऑफिशियल वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर जाएं.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.  
  • अपनी पर्सनल जानकारी, शैक्षिक विवरण और अन्य जरूरी जानकारी भरें. 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें  
  • आवेदन जमा करने के बाद इसकी एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रखें.  

CUET PG परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश मिलेगा. उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस और मॉक टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-नए साल पर आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए UG, PG, Ph.D से जुड़े नए कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-Rajasthan REET: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए आए इतने लाख आवेदन, लास्ट डेट 15 जनवरी तक, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-नए साल पर आईआईटी दिल्ली ने लॉन्च किए UG, PG, Ph.D से जुड़े नए कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

CUET PG Exam CUET PG Education News Hindi Education News CUET PG exam 2024 CUET PG Admit Card
      
Advertisment