/newsnation/media/media_files/2025/09/06/cbse-news-2025-09-06-16-51-14.png)
सीबीएसई न्यूज Photograph: (SM)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़े पारिश्रमिक और अन्य खर्चों के भुगतान के लिए एक नया कदम उठाया है. बोर्ड ने इसके लिए Integrated Payment System (IPS) की शुरुआत की है. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किया गया है.
नोटिस में क्या बताया गया?
नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूल जल्द से जल्द आईपीएस पोर्टल पर जाकर जरूरी जानकारी भरें. खासतौर पर परीक्षा अधिकारियों के बैंक अकाउंट का डिटेल्स सही दर्ज करना अनिवार्य है. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जानकारी अधूरी न रह जाए. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल के प्रिंसिपल डेटा को अंतिम रूप देने से पहले खुद उसकी समीक्षा करें.
सीबीएसई ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी तरह की गलती से भुगतान गलत खाते में चला जाता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी. ऐसी स्थिति में गलत भुगतान की राशि वापस लेने का दायित्व भी स्कूल प्रशासन पर रहेगा.
CWSN छात्रों के लिए नया रजिस्ट्रेशन पोर्टल
सीबीएसई ने हाल ही में 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी एक अहम घोषणा की है. विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों (CWSN) के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया है.
कब से स्टार्ट होगी रजिस्ट्रेशन?
इस पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी और छात्रों को आवेदन करने के लिए 22 सितंबर तक का समय दिया गया है. आखिरी दिन पोर्टल रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकेंगे.
परीक्षाओं को बनाना है पारदर्शी
सीबीएसई का यह कदम न केवल परीक्षाओं से जुड़े कार्यों को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में है, बल्कि शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और छात्रों सभी के लिए राहत भरा भी साबित होगा. जहां एक ओर भुगतान प्रक्रिया डिजिटल और तेज होगी, वहीं दूसरी ओर विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं में रजिस्ट्रेशन आसान और सुलभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की इन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों मिलेगी ये सुविधा, रेखा सरकार ने शुरू की तैयारी