/newsnation/media/media_files/2025/05/13/HflX4DOPid8lbHs7NE2m.png)
CBSE Board Result 2025
CBSE Board Result 2025: केंद्रीय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 दिन मंगलवार को जारी कर दिया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद अब स्टूडेंट्स इसे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, DigiLocker के ऐप और पोर्टल results.digilocker.gov.in, UMANG ऐप या SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. छात्र को परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, प्रवेश पत्र आईडी दर्ज करनी होगी.आइए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी....
रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर रिजल्ट का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया जाता है. इस पर क्लिक करके आप सीधे मार्कशीट की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां से पास प्रतिशत और रीजन डिवीजन रिजल्ट के आंकड़े भी देख सकते हैं.
छात्र यहां देखें जारी रिजल्ट
-results.nic.in/
-results.digilocker.gov.in/
इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 2385079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2371939 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था. कुल 2221636 छात्र पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 93.66 दर्ज किया गया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00% है, लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% है और ट्रांसजेंडरों का पास प्रतिशत 100% है.
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 88.39% छात्र हुए पास