CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज यानी 13 मई 2025 को जारी कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट की घोषणा कर दी गई हैं. परिणाम सीबीएसई की इन ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले जारी कर दी गई हैं. यहां सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक मिलेंगे. जिसको एक्टिवेट होते ही आप रोल नंबर की मदद से अपना बोर्ड रिजल्ट जल्दी चेक कर पाएंगे. आइए जानते हैं स्टेप टू स्टेप छात्र कैसे चेक सक पाएंगे रिजल्ट...
इस बार सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 88.39 प्रतिशत रहा
कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा. कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण हुए.
छात्र सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट
रिजल्ट सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं. यहां 4 ऐसी आधिकारिक वेबसाइट हैं जहां से आप अपना कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके अलावा DigiLocker भी चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट है.
-cbse.gov.in पर जाकर चेक करें.
-cbse.nic.in पर जाकर चेक करें.
-results.cbse.nic.in पर जाकर चेक करें.
-cbseresults.nic.in पर जाकर चेक करें.
-digilocker.gov.in cbse result पर जाकर चेक करें.
इन वेबसाइट से देखें सीबीएसई रिजल्ट
अगर रिजल्ट के समय सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं करती है, वेबसाइट पर एक समय से ट्रैफिक बढ़ने की वजह से काफी परेशानी होने लगती है, ऐसे में आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें. यहां कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट के नाम बताए गए हैं, जिनकी मदद से आपको अपना रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा.
छात्र अपना परिणाम कैसे देख सकते हैं
छात्र ऊपर दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाकर स्टेप टू स्टेप अपना सीबीएसई रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.