/newsnation/media/media_files/2025/10/04/cbse-loc-submission-portal-2025-10-04-22-10-42.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की सूची (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स–LOC) जमा करने का पोर्टल दोबारा खोल दिया है. यह फैसला उन स्कूलों और छात्रों के लिए राहत भरा है, जो पहले निर्धारित समय सीमा तक पंजीकरण नहीं करा पाए थे.
एलओसी जमा करने का अंतिम मौका
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह विस्तार अंतिम मौका है और समय पर प्रक्रिया पूरी न करने वाले छात्रों को 2026 की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जारी नोटिस में कहा गया है, “सभी प्रधानाचार्य जिन्होंने अभी तक एलओसी जमा नहीं किया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि अपने स्कूल के विद्यार्थियों का पंजीकरण विलंब शुल्क सहित तय समय में कर दें.”
कब तक कर सकते हैं पंजीकरण?
सीबीएसई ने जानकारी दी है कि स्कूल प्रमुख चालान (चालान/डिमांड ड्राफ्ट) के जरिए भुगतान 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं. वहीं, अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियां 11 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगी. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और कोई भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसलिए फिर से खोला गया पोर्टल
बता दें कि पहले पोर्टल 30 सितंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के खुला था. कई बार याद दिलाने के बावजूद कुछ स्कूल समय सीमा का पालन नहीं कर पाए. इसी वजह से बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ पोर्टल को फिर खोलने का निर्णय लिया है. सीबीएसई ने साफ किया है कि 11 अक्टूबर के बाद किसी भी स्थिति में समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
नोटिस कहां देखें?
नोटिस देखने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब नोटिस स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे पढ़ने और भविष्य के लिए डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
बोर्ड की सख्ती
सीबीएसई ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी पंजीकरण प्रक्रिया अधूरी रहती है, तो संबंधित छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे. यानी, यह विस्तार वास्तव में अंतिम अवसर है.
इस तरह, सीबीएसई का यह कदम उन हजारों छात्रों के लिए बड़ी राहत है जो प्रारंभिक समय सीमा से चूक गए थे. अब स्कूल प्रमुखों और अभिभावकों को चाहिए कि जल्द से जल्द विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी सरकार ने गन्ना नीति 2025-26 में किए बड़े बदलाव, लघु और महिला किसानों को मिलेगी प्राथमिकता