गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा का आयोजन कल होने वाला है. यह परीक्षा 1 फरवरी 2025 से आरंभ होंगी. इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से आयोजित परीक्षा कई चरणाें में होने वाली है. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को होगी. गेट के साथ दो फरवरी 2025 को JAM परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा.
किसी तरह की दिक्कत सामना नहीं करना होगा
आईआईटी दिल्ली जैम की परीक्षा लेगी. JAM (Joint Admission Test for Masters) परीक्षा में सात पेपर होंगे. इनमें रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणित (MA) और भौतिकी (PH) को शामिल किया गया है. अब दोनों परीक्षाओं के आयोजन में अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में शामिल होने से पहबे अहम दिशा-निर्देशों को जान लें. इससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत सामना नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी संसद में गूंजा 'जय श्री कृष्णा', FBI के नए चीफ ने पैर छूकर माता-पिता का लिया आशीर्वाद
सेंटरों को लखनऊ में शिफ्ट किया गया
सबसे पहले दोनों परीक्षाओं के उम्मीदवार एक बात का जरूर ख्याल रखें कि महाकुंभ के कारण प्रयागराज में बनाए गए केंद्रों पर अब परीक्षा नहीं होगी. शहर के सभी सेंटरों को लखनऊ में शिफ्ट किया गया है. इसे लेकर हाल ही में सूचना जारी की गई थी. नए प्रवेश पत्र भी सामने लाए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवार अपडेटेड एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का प्रयास करें.
कोई स्टडी मैटेरियल लेकर न पहुंचे सेंटर
उम्मीदवार को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि एक्जाम सेंटर में कोई किताब या चार्ट या कोई स्टडी मैटेरियल लेकर न पहुंचे. एक्जाम सेंटर पर ये चीजें लाना बैन है. इस तरह के चीजों के साथ सेंटर पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को अगर पकड़ा जाता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.