MBA करना है तो यहां से करें, लाइफ हो जाएगी सेट, गजब का मिलता है पैकेज

कैट परीक्षा पास करने के बाद आपके पास ऑप्शन है कि आप बेस्ट आईआईएम में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईआईएम मुंबई जा सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
best college for MBA

photo-social media

MBA आज के समय में एक कॉमन कोर्स हो गया है. ऐसा कहा जाता है कि MBA की पढ़ाई करने के बाद अच्छी सैलरी मिलती है. इसलिए अच्छा पैकेज पाने के लिए ज्यादातर युवा एमबीएस कोर्स करना चाह रहे हैं. हालांकि एमबीए कई प्राइवेट कॉलेज कराते हैं, जहां पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है. लेकिन अच्छे कॉलेज से एमबीए करने वाले युवा चाहते हैं कि उन्हें आईआईएम मिले. लेकिन आईआईएम में एडमिशन यूं ही नहीं मिल जाता है इसके लिए कैट की परीक्षा पास करनी होती है.

Advertisment

कैट से मिलता है एडमिशन

कैट परीक्षा पास करने के बाद आपके पास  ऑप्शन है कि आप बेस्ट आईआईएम में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईआईएम मुंबई जा सकते हैं. आईआईएम मुंबई ने साल 2025 बैच के  लिए अपने प्लेसमेंट सीजन में कमाल का प्लेसमेंट किया है. इस  साल का सबसे हाइएस्ट पैकेज 54 लाख रु प्रति साल रहा, जो इस संस्थान का अबतक का सबसे हाइएस्ट पैकेज है. 

प्लेसमेंट प्रक्रिया में 78 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 373 ऑफर दिए गए हैं. इस सीजन की खास उपलब्धियों में कोका-कोला द्वारा दिया गया 5 लाख रुपये का इंटर्नशिप स्टाइपेंड शामिल है. यह उद्योग जगत में पेशेवर इंटर्नशिप के लिए एक नई ऊंचाई को दर्शाता है. इस कॉलेज में आते हैं इंटरनेशनल कंपनी, जो देते शानदार पैकेज

इन टॉप कंपनियों से मिले ऑफर

Microsoft, Amazon, Accenture और कई अन्य FMCG कंपनी ने आईआईएम मुंबई में शानदार पैकेज ऑफर किया. Microsoft ने टॉप वार्षिक पैकेज ऑफर किया. प्लेसमेंट सीजन 25 नवंबर को शुरू हुआ और औसत स्टाइपेंड में 15% की बढ़ोतरी देखी. प्लेसमेंट से आप इस बाद का तो अंदाजा लगा सकते हैं कि अच्छे पैकेज के लिए आपको बेस्ट कॉलेज में जाना चाहिए और आईआईएम मुंबई अच्छा ऑप्शन है. हालांकि यहां एडमिशन के लिए आपके पास योग्यता भी होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें-BPSSC ASI Vacancy 2024: बिहार पुलिस में निकली बिना फिजिकल टेस्ट की नौकरी, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ें-काम से हो जाएगा प्यार, ऐसी होनी चाहिए पढ़ाई, जानिए क्या होता है एजुकेशन में 'पैशनप्रेन्योरशिप'

mba career options career option MBA Exam
      
Advertisment